Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Weather Update: सूखा गया सावन, भादो से लगी उम्‍मीद; अगले 10 दिनों में लगातार बारिश होने की संभवना

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 03:30 PM (IST)

    मौसम वैज्ञानिकों ने 250 से 300 मिमी बारिश होने कर संभावना जताई थी। प्यासे सावन में उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान रहे। अब भादो में बारिश होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। भादो मास में भी अभी तक अन्नदाता मायूस हैं।

    Hero Image
    आगले 10 दिनों में बारिश होने की बढ़ी संभवना, किसानों को भी है इंतजार।

    लखनऊ, जितेंद्र उपाध्याय। मौसम ने इस बार कृषि मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान तो धता बता दिया। 25 जुलाई से शुरू हुआ सावन का महीना 22 अगस्त को समाप्त हुआ, लेकिन बारिश 200 मिमी के आंकड़ों को भी नहीं पार कर सकी। मौसम वैज्ञानिकों ने 250 से 300 मिमी बारिश होने कर संभावना जताई थी। प्यासे सावन में उमस भरी गर्मी से भी लोग परेशान रहे। अब भादो में बारिश होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही हैं। कृषि विशेषज्ञ व उप कृषि निदेशक डा.सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार सावन प्यासा रहा, पूरे माह में मात्र 120 से 200 मिमी ही बारिश हुई। भादो मास में भी अभी तक अन्नदाता मायूस हैं। हालांकि मौसम विज्ञानिकों ने 15 सितंबर तक लगातार बारिश होने और उमस के राहत मिलने का अनुमान जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भादो मास में अब तक करीब 15 मिमी बारिश हुई है। अगले 10 दिनों तक मौसम विभाग ने भी बारिश होने की संभावना जताई है। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि इन दिनों धान, गन्ना समेत सभी फसलों को बारिश की जरूरत है। आषाढ़ में महीने में बारिश होती थी जो इस बार काफी कम हुई है। पिठले साल के मुकाबले इस बार 30 से 50 मिमी बारिश कम हुई है।सावन में पिछले साल के मुकाबले 40 से 80 मिमी कम बारिश हुई। जून में इस बार 157 मिमी तथा जुलाई में 265 मिमी बारिश हुई। अगस्त में अब तक 112 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल के इस महीने में 130 मिमी बारिश हुई थी। 15 सितंबर तक लखनऊ व आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना को देखते हुए किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। सूखने की कगार पर पहुंच रही धान की फसल को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने भी बारिश होने और तापमान में गिरावट होने कर अनुमान लगाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner