Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल से वाहन स्‍वाम‍ियों का बढ़ जाएगा खर्च, नई-पुरानी सभी गाड़ियों के ल‍िए पर‍िवहन व‍िभाग जारी करेगा आदेश

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 03:45 PM (IST)

    एक जनवरी से वाहनों की प्रदूषण जांच एक बार फिर महंगी होने जा रही है। सभी तरह के वाहनों की प्रदूषण जांच मूल्य में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। अपर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सभी तरह के वाहनों के ल‍िए आरटीओ व एआरटीओ को जारी होगा आदेश।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    धर्मेश अवस्थी, लखनऊ। एक जनवरी से वाहनों की प्रदूषण जांच एक बार फिर महंगी होने जा रही है। सभी तरह के वाहनों की प्रदूषण जांच मूल्य में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में पेट्रोल वाहनों पर पांच और डीजल वाहनों पर 10 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। सभी आरटीओ व एआरटीओ को जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों की प्रदूषण जांच नहीं होने के दशा में 10 हजार रुपये का चालान करने के निर्देश हैं। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी से संचालित वाहनों को हर छह माह में प्रदूषण की जांच करानी पड़ती है।

    पीयूसीसी पोर्टल पर नई दरें की जाएंगी अपडेट

    अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि प्रदूषण जांच का मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है, अनुमोदन के बाद पीयूसीसी पोर्टल पर नई दरें अपडेट की जाएंगी। राजधानी में प्रदूषण की जांच के करीब 210 से अधिक केंद्र हैं।

    प‍िछले वर्ष सभी वाहनों की दरों में पांच रुपये की हुई थी बढ़ोतरी 

    बता दें क‍ि पिछले वर्ष सभी वाहनों की दरों में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। प्रदूषण जांच से इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से मुक्त रहेंगे, सरकार का भी जोर है कि इलेक्ट्रिक वाहन ही अधिक से अधिक संख्या में चले इनसे प्रदूषण नहीं होगा।

    इस तरह बढ़ेंगी जांच दरें (रुपये में)

    वाहन - पहले - एक जनवरी से

    दो पहिया - 60 - 65

    तीन पहिया - 80 - 85

    चार पहिया - 80 - 85

    सभी डीजल वाहन - 110 - 120

    बीएस-6 वाहनों पर 50 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव

    इधर आरटीओ-एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत हो रहे वाहन बीएस-6 हैं। इनकी प्रदूषण जांच वर्ष में एक बार कराने के निर्देश हैं साथ ही जांच का मूल्य वाहन के डीजल या पेट्रोल होने पर तय मूल्य के अनुरूप लिया जाता है।

    दो पहिया बीएस-6 पेट्रोल वाहन को 130 रुपये करना होगा भुगतान

    परिवहन विभाग ने इन वाहनों की जांच दर में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है यानी दो पहिया बीएस-6 पेट्रोल वाहन को 130 रुपये और डीजल वाहन को 240 रुपये प्रदूषण जांच का भुगतान करना होगा। इस पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है।

    यह भी पढ़ें: यूपी की जेलों की बदलने वाली है सूरत, देखने को मिलेंगे कई बदलाव; CM Yogi ने जारी किए निर्देश

    यह भी पढ़ें: UP News: घटिया सड़कों के निर्माण के मामले में नपेंगे कई और अभियंता, मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट