Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 'अदाणी-अंबानी' के मामले पर गरमाई राजनीति, प्रियंका के बाद अब AAP के संजय ने उठाए सवाल

    Updated: Wed, 08 May 2024 07:31 PM (IST)

    रायबरेली में प्रियंका गांधी के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा अंबानी-अदाणी पर राहुल को घेरने के बाद सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ईडी व सीबीआइ से मांग की है कि वह अंबानी-अदाणी के यहां छापा करें। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी विदाई के वक्त अदाणी-अंबानी का भ्रष्टाचार याद आ...

    Hero Image
    अदाणी-अंबानी मामले पर प्रियंका के बाद अब आप के संजय ने उठाए सवाल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंबानी-अदाणी पर राहुल को घेरने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह ने ईडी व सीबीआइ से मांग की है कि वे प्रधानमंत्री का बयान दर्ज कर अदाणी व अंबानी के यहां छापा मारें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी विदाई के वक्त अदाणी-अंबानी का भ्रष्टाचार याद आ रहा है। 500 रुपये बैंक बैलेंस वाले किसान के घर ईडी पहुंच गई तो अदाणी-अंबानी के घर क्यों नहीं पहुंची? प्रधानमंत्री जी को तो टेम्पो नंबर भी याद है।

    यह भी पढ़ें- 'किसान आत्महत्या कर रहा और मोदी जी अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ माफ कर रहे...', रायबरेली में बोलीं प्रियंका गांधी

    वहीं आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में प्रवास के तीसरे दिन बछरावां विधान सभा क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ सभाएं की और इस दौरान प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए। प्रियंका गांधी ने महराजगंज में लोगों को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री के भाषण पर कहा कि भाषण में आज इन्होंने कहा कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। रोज तो लेते हैं, रोज हम इनकी सच्चाई आपके सामने लाते हैं।

    उन्होंने कहा कि रोज हम आपसे कहते हैं कि बड़े-बड़े करोड़पतियों के साथ इनकी सांठगांठ है। सारे कर्ज इनके 16 लाख करोड़ इनके माफ किए। यहां उत्तर प्रदेश जहां इनकी सरकार हैं प्रदेश में और केंद्र में भी। यहां के किसान एक-एक लाख रुपये के लिए आत्महत्या कर रहे हैं। उनके लिए एक रुपये का कर्ज माफ नहीं हुआ है। इसका जवाब दे मोदी जी।