Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मुरादाबाद में कानून के रखवालों को ही बना लिया बंधक, अखिलेश यादव ने ली चुटकी; वीडियो वायरल

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 11:51 AM (IST)

    पुलिस के सिपाही एक महिला कि शिकायत पर आरोपी मुनेन्द्र को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन आरोपी राजेश शर्मा और उसकी पत्नी ने घर में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिस के चार सिपाहियों को गाली-गलौद और अभद्रता करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद एक सिपाही की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा औ करीब आधे घंटे के बाद बंधक सिपाहियों को छुड़ाया गया।

    Hero Image
    मुरादाबाद में पुलिस के रखवालों को बनाया गया बंधक

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में उन्होंने पुलिस और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जिस राज्य में पुलिस को ही बंधक बना लिया जा रहा हो, वहां कानून-व्यवस्था का अपहरण तो हो ही जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाहियों को आधे घंटे तक रखा कैद

    बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुरादाबाद का है। जहां पुलिस के चार सिपाही एक महिला कि शिकायत पर आरोपी मुनेन्द्र को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन आरोपी राजेश शर्मा और उसकी पत्नी ने घर में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिस के चार सिपाहियों को गाली-गलौद और अभद्रता करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद एक सिपाही की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा औ करीब आधे घंटे के बाद बंधक सिपाहियों को छुड़ाया गया।

    फरार आरोपियों की तलाश जारी

    पुलिस ने मामलें में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया जा रहा है कि दो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।