Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाड़ियों में पड़ी नवजात को थानाध्यक्ष ने दिया जीवनदान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 07:26 PM (IST)

    इलाके के बहराइच-नानपारा हाईवे स्थित तुलसीपुर तिराहे के पास शनिवार देर शाम नवजात बच्ची को कोई झाड़ियों में फेंक गया था। गश्त पर निकले रामगांव थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ जब तिराहे के पास पहुंचे वाहन रूकवाया। इस दौरान उन्हें सड़क के नीचे झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी।

    Hero Image
    झाड़ियों में पड़ी नवजात को थानाध्यक्ष ने दिया जीवनदान, गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया

    जागरण संवाददाता,बहराइच : रामगांव थानाध्यक्ष ने मानवता की मिसाल पेश कर झाड़ियों में फेंकी गई नवजात बच्ची को जीवनदान दिया है। मसीहा बनकर वे उसे अस्पताल लेकर आए और उपचार के लिए भर्ती कराया है। लोग थानाध्यक्ष के कार्यो की सराहना कर भी रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झाड़ियों में पड़ी थी बच्ची

    इलाके के बहराइच-नानपारा हाईवे स्थित तुलसीपुर तिराहे के पास शनिवार देर शाम नवजात बच्ची को कोई झाड़ियों में फेंक गया था। गश्त पर निकले रामगांव थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा पुलिस बल के साथ जब तिराहे के पास पहुंचे वाहन रूकवाया। इस दौरान उन्हें सड़क के नीचे झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी।

    सड़क से नीचे उतर कर झाड़ियो तक पहुंचे तो नवजात को देखकर उनकी आंख नम हो गई। किसी तरह वह बच्ची को झाड़ियों के बीच से निकालकर वाहन तक पहुंचे। इस दौरान राहगीरों की भीड़ भी लग गई। बच्ची को लावारिस हालत में देख सभी कलयुगी मां को कोसने लगे। बच्ची ठंड के चलते कांप रही थी। पुलिसकर्मियों ने उसे कंबल में लपेटा। आनन फानन में नवजात को जिला महिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।