Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में हुई लूटपाट में पुलिस ने 10 लोगों को उठाया, हो रही पूछताछ

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 11:49 AM (IST)

    हरदोई में लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का मामला है। रविवार की रात 10-15 बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया था। राजफाश में लगी चार टीम अलग अलग जांच कर रही हैं। टीम ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

    हरदोई में लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का मामला। रविवार की रात 10-15 बदमाशों ने घर पर धावा बोला था।

    हरदोई, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के हरदोई में रविवार की रात हुई लूटपाट में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अपराधियों के साथ ही रंजिश को भी पता कर रही है। शुरुआती जांच में कुछ दिन पूर्व विवाद की बात सामने आई थी, पुलिस उसे भी खंगाल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला

    मामला लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का है। यहां के निवासी नन्हें के पुत्र संदीप और रंजीत ठेला लगाते हैं। रविवार की रात 10-15 बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया था। पीड़ित परिवार का कहना था कि बदमाशों ने पहले उनके इंजेक्शन लगाए और फिर मारपीट की। हालांकि, पुलिस की जांच में यह बात नहीं मिली थी। राजफाश में लगी चार टीम अलग अलग जांच कर रही हैं। टीम ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि कुछ क्ल्यू हाथ लगे हैं। उनके रास्ते पुलिस बदमाशों तक पहुंचाने में लगी हुई है। जल्द ही राजफाश भी हो जाएगा।