Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल हादसे के बाद तत्परता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा डीजीपी प्रशंसा चिह्न

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 10 Oct 2018 11:54 PM (IST)

    रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद तत्परता से घायलों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा

    रेल हादसे के बाद तत्परता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा डीजीपी प्रशंसा चिह्न

    लखनऊ (जेएनएन)। रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद तत्परता से घायलों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में इंजन और उसकी आठ बोगियां बेपटरी होकर इधर-उधर जा गिरीं। हादसे में हताहतों को पुलिस और राहत दल के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला और निकट के अस्पतालों भर्ती कराया गया। सीआरबी ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच रेल संरक्षा आयुक्त करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी 100 की गाडिय़ां तत्काल पहुंचीं

    डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि दुर्घटना से निपटने में रिक्रूट आरक्षियों को विशेष रूप से सराहनीय काम किया है। स्थानीय अधिकारियों की आख्या पर प्रशंसापत्र जारी किये जाएंगे। डीआइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मालदा से दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद यूपी 100 की गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंच गई थीं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों के साथ रिक्रूट आरक्षियों ने बड़ी मुस्तैदी से 20 घायल यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। रिक्रूट आरक्षी घायल बुजुर्गों व बच्चों को अपने कंधों व पीठ पर लादकर इलाज के लिये ले गए। कर्मठता से ड्यूटी करने वाले सिपाहियों, उपनिरीक्षकों व निरीक्षकों को डीजीपी के प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जायेगा। 

    मृतक आश्रितों को मिलेगा मुआवजा

    हादसे के बाद केंद्र व राज्य सरकार ने पीडि़तों को मुआवजा देने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से मृतक आश्रितों को पांच-पांच लाख, गंभीर घायलों को एक लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा चेयरमैन रेलवे बोर्ड अश्विनी लोहानी ने की है। प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये देने की बात कही है। राज्य सरकार की तरफ से गंभीर रूप से घायलों को भी 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    मौका देखने आए अफसर

    हादसे के बाद डीएम संजय खत्री, एसपी सुजाता सिंह और रेलवे के कई अफसर सुबह से ही घटनास्थल पर डटे रहे। जबकि, कमिश्नर अनिल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे विजय प्रकाश, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ मंडल सतीश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और स्वामी प्रसाद मौर्या भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।