Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishal Saini Suicide Case in Lucknow: IPS के ख‍िलाफ फिर थाने पहुंचे स्‍वजन, पुलिस ने की अभद्रता

    कार्रवाई की मांग को लेकर विशाल के परिवारजन कुछ लोगों के साथ हसनगंज कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान इंस्पेक्टर हसनगंज ने एफआइआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने पीडि़त परिवार के साथ अभद्रता की और उन्हें कोतवाली से बाहर निकाल दिया।

    By Anurag GuptaEdited By: Updated: Mon, 15 Mar 2021 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगा विशाल ने की थी आत्महत्या।

    लखनऊ, जेएनएन। सचिवालय में संविदा पर तैनात विशाल सैनी की आत्महत्या के मामले में लखनऊ पुलिस चुप्पी साधे है। विशाल के परिवारजन सोमवार को एक बार फिर हसनगंज कोतवाली पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने भगा दिया। विशाल की बहन पूजा का आरोप है कि तहरीर लेकर पुलिस शांत बैठ गई है और उनकी एफआइआर नहीं दर्ज की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई की मांग को लेकर विशाल के परिवारजन कुछ लोगों के साथ हसनगंज कोतवाली पहुंचे थे। इस दौरान इंस्पेक्टर हसनगंज ने एफआइआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने पीडि़त परिवार के साथ अभद्रता की और उन्हें कोतवाली से बाहर निकाल दिया। कोतवाली के बाहर पीडि़त परिवार ने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। अब विशाल के घरवालों का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि विशाल ने आइपीएस प्राची सिंह पर देहव्‍यापार ग‍िरोह के झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाकर बुधवार को ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली थी।

    गुरुवार को विशाल के पिता अर्जुन ने हसनगंज कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। विशाल ने सुसाइड नोट में पुलिस पर देहव्‍यापर ग‍िरोह में फर्जी फंसाने का आरोप लगाया था। पीडि़त परिवार का कहना है कि सुसाइड नोट में एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह पर गंभीर आरोप हैं। इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।