वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
वाराणसी में आतंक के पर्याय बने हनी समेत उसके तीन गुर्गों को पुलिस ने सारनाथ में मुठभेड़ के के बाद धर दबोचा। हनी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
लखनऊ। वाराणसी में आतंक के पर्याय बने हनी समेत उसके तीन गुर्गों को पुलिस ने सारनाथ में मुठभेड़ के के बाद धर दबोचा। हनी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गुरुवार रात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शातिर अपराधी हनी सिंह अपने साथियों के साथ सारनाथ में किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तभी सभी अपराधी वहां से भागने की फिराक में थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो उधर से फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। अपराधियों पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।
अम्बेडकरनगर में भी क्राइम ब्रांच ने शातिर अपराधी डीएम सिंह को 9 एम् एम की 3 पिस्टल व 40 जिन्दा कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार डीएम सिंह ने दो लोगों की हत्या की सुपारी ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।