Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Police Encounter in Gonda: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, दो आरोपित गिरफ्तार

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 10:03 AM (IST)

    इटियाथोक के परसिया बहोरीपुर गांव के पास बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद किया है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपित हुए गिरफ्तार।

    गोंडा, संवादसूत्र। इटियाथोक के परसिया बहोरीपुर गांव के पास बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपित दोनों सगे भाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 जुलाई की शाम को धानेपुर के राजापुर दत्तनगर माफी गांव निवासी संतोष कुमार मौर्या अपने रिश्तेदार के यहां अमारेभरिया गांव जा रहे थे। खरिहा चौराहा से पहले बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया, जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बाइक, छह सौ रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में शिकायत की थी। पुलिस की टीम को आरोपित की खोजबीन के लिए लगाया गया था।

    शनिवार की रात करीब 12.30 बजे दो बाइक सवार बाबागंज की तरफ से इटियाथोक बाजार आ रहे थे। पुलिस व एसओजी टीम ने परसिया बहोरीपुर गांव कब्रिस्तान के पास इन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की ताे उनमें से एक के पैर में गोली लग गई। बाइक से गिरते ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में गोली से घायल की पहचान अजय कुमार ओझा के रूप में हुई है।

    एसओ करुणाकर पांडे ने बताया कि पकड़े गए अजय कुमार ओझा व विनय कुमार ओझा दोनों सगे भाई हैं। वह धानेपुर के नरसिंह डीह बैरागीजोत गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने ही पूर्व में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इनके पास से लूट की गई दो बाइक बरामद की गई है। आरोपित विनय कुमार ओझा मोहनलालगंज लखनऊ में लूट के मामले में जमानत पर चल रहा था।