Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poet Munawwar Rana: लखनऊ में पुलिस ने देर रात मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर तलाशी ली, बेटी ने लगाया गंभीर आरोप

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 12:20 PM (IST)

    Police Raid At Munawwar Rana Residence रायबरेली में शायर मुनव्वर राना के भाइयों में प्रापर्टी का विवाद चल रहा है। मंगलवार मुनव्वर के बेटे तबरेज पर हमले के सिलसिले में पुलिस तरबेज की तलाश में इनके घर में पहुंची तो घर में मौजूद महिलाओं ने बदसुलूकी का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना

    लखनऊ, जेएनएन। सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना के लखनऊ के घर में देर रात पुलिस की तलाशी का मामला काफी तूल पकड़ रहा है। राना की समाजवादी पार्टी की नेता बेटी सुमैया राना ने लखनऊ पुलिस तथा प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। रायबरेली में शायर मुनव्वर राना के भाइयों में प्रापर्टी का विवाद चल रहा है। रायबरेली में बीते मंगलवार मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर हमले के सिलसिले में पुलिस तरबेज की तलाश में इनके घर में पहुंची तो घर में मौजूद महिलाओं ने बदसुलूकी का आरोप लगाया है। मुनव्वर राना के साथ उनकी बेटियों सपा नेता सुमैया राना तथा कांग्रेस नेता फौजिया ने मोर्चा संभाल पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया। रायबरेली पुलिस इस प्रकरण पर दिन में करीब एक बजे खुलासा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राना के भाई और तबरेज के चाचा राफे राना सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया था। मुनव्वर राना के बेटे ने पिछले दिनों खुद पर फायरिंग की एफआईआर दर्ज की थी और क्रास एफआईआर को लेकर रायबरेली पुलिस जांच के लिए पहुंची थी। माना जा रहा है कि आज दोपहर एक बजे तक रायबरेली पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करके सारे मामले का खुलासा कर सकती है। रायबरेली में तरबेज के दो चाचा ने क्रास एफआइआर दर्ज कराई है। सूचना है कि तबरेज ने अपने पर खुद गोली चलवाई थी। दो लोग इस मामले में गिरफ्तार भी हुए हैं। तबरेज ने चाचा लोगों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी।

    लखनऊ में पुलिस ने हुसैनगंज में शायर मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने कथित तौर पर तलाशी ली है। इसके बाद इनकी बेटी समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राना के साथ शायर मुनव्वर राना ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने सरासर गुंडागर्दी की है। घर में मौजूद महिलाओं ने अभद्रता का आरोप लगाया। इनका आरोप है कि तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां वीडियो बना रही घर की महिलाओं से मोबाइल छीना और फिर हंगामा भी किया। अभी पुलिस की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

    रायबरेली में हुए गोलीकांड में मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की तलाश में पुलिस की टीम ने गुरूवार देर रात उनके घर पर छापेमारी की थी। देर रात हुई इस घटना पर मुनव्वर राना ने एक वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि पुलिस ने गुंडागर्दी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुझसे कहा कि आप हटिए आपसे कुछ भी लेना देना नहीं है। मैंने कहा कि मैं उसका बाप हूं, मेरी यही गलती है कि मैंने उसे पैदा किया है, ऐसे कैसे हट जाऊं। मैंने पुलिस से पूछा कि आपके पास कोई सर्च वारंट है तो बताइए। उन्होंने कुछ नहीं बोला और घर में गुंडागर्दी करते हुए इधर उधर जाने लगे। रास्ता रोक दिया, न मीडिया को आने दिया, न वकीलों को आने दिया,ये सरासर गुंडागर्दी है। उन्होंने आगे बताया कि यह तो कानपुर का बिकरू कांड है, मुझे इन पुलिस में से कोई मार भी देता और न भी मारता तो मेरे हालात ऐसे हैं कि मैं मर जाता, लेकिन अगर मैं मरता तो सब पुलिस वाले दोषी होते। उन्होंने बताया कि दिखाने के लिए पुलिस के साथ एक महिला पुलिस थी जो हर कमरे में गई। मेरी बेटी (फौजिया)जो बिहार से आई है उसकी बेटी का मोबाइल भी ले लिया।

    लखनऊ में राना के घर देर रात तलाशी क्यों ली गई है, इसका कारण साफ नहीं हो पाया है पुलिस की ओर से भी कोई बयान नहीं जारी किया गया है। मंगलवार को रायबरेली में मुनव्वर राना के बेटे की गाड़ी पर फायरिंग की गई थी। तबरेज राना पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर दी थी। बदमाशों ने त्रिपुला के पेट्रोल पंप पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद दोनों गोली उनकी गाड़ी में लगी थी। हमलावर वहां से भागने में सफल रहे थे मौके पर पहुंची पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी।

    यह भी पढ़ें:Big Conspiracy : संपत्ति के विवाद में चाचाओं को फंसाने की साजिश, मुनव्वर राना के बेटे तबरेज ने खुद ही करावाया था हमला

    comedy show banner