Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Narendra Modi : वाराणसी दाैरे की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साझा किया संदेश, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    PM Narendra Modi on Varanasi Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से विकास को नया आयाम देने वाली करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पावन श्रवण माह में प्रधानमंत्री सड़क स्वास्थ शिक्षा खेल पर्यटन और बुनियादी और विकास की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमत्री दिव्यांगजनों और वृद्धों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी बाटेंगे।

    Hero Image
    वाराणसी दाैरे की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। उनका यह दौरा रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले पूर्वांचल के लिए बड़ी सौगात भी माना जा रहा है।

    प्रधानमंत्री वाराणसी में 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें भी 565.35 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का लोकार्पण पीएम मोदी अपने हाथ से करेंगे। प्रधानमंत्री 1618.10 करोड़ की 38 विकास परियोजनओं का शिलान्यास करेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार शाम को एक्स पर पोस्ट किया, काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल दो अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से विकास को नया आयाम देने वाली करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पावन श्रवण माह में प्रधानमंत्री सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, खेल, पर्यटन और बुनियादी और विकास की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमत्री दिव्यांगजनों और वृद्धों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी बाटेंगे।

    इसके अलावा अन्नदाताओं को पीएम किसान  सम्मान  निधि की 20वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसमे पूरे देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित होगी।  प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में प्रस्तावित है। भारतीय जनता पार्टी का दावा है की जनसभा में 50 हजार से अधिक लोग  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए पहुंचेंगे।  राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भाजपा के अन्य नेतागण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी का 51वां काशी दौरा

    बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा। पीएम सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गॉव जनसभा स्थल पहुंचेंगे। इस जनसभा में 50 हज़ार से अधिक लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल पर बने 20 ब्लॉकों में प्रत्येक में एक इंचार्ज तथा 12-12 पदाधिकारियों की विशेष तैनाती की गई है।

    वीआईपी, महिलाएं, किसान, प्रबुद्धजन, मीडिया एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में वाराणसी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर सजावट की जा रही है। 1000 से अधिक होर्डिंग्स, भाजपा के झंडे, स्वागत तोरण द्वार बनाये जा रहे है, प्रमुख स्थलों पर किया गया है।