Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आनलाइन उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, तीन जून को वाराणसी में होगा समापन

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 19 May 2023 07:41 AM (IST)

    Khelo India University Games online लखनऊ की बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में 25 मई को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह भव्‍य आयोजन क‍िया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Khelo India University Games online: पीएम मोदी करेंगे आनलाइन उद्घाटन

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Khelo India University Games online खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आनलाइन उद्घाटन करेंगे। 25 मई को उद्घाटन समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और 200 विश्वविद्यालयों से आ रहे 4,700 खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में समारोह आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। वहीं इसके तहत लखनऊ के अलावा गोरखपुर, वाराणसी व नोएडा में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक मौजूद रहेंगे।

    अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी आवाज का जादू बिखेंगे और युवाओं में जोश भरेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की झलक लोगों को देखने को मिलेगी। एनसीसी कैडेट व स्कूलों के विद्यार्थी भी समारोह में शामिल होंगे। तीन जून को वाराणसी में इसका समापन होगा।

    अंडर-27 वर्ग में सभी खिलाड़ी 21 खेल प्रतियोगिताओं में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। खिलाड़ियों के अलावा 950 सहायक स्टाफ और 1,500 वालंटियर्स भी इसमें शामिल होंगे। फिलहाल प्रदेश सरकार आइपीएल की तर्ज पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ब्रांडिंग करेगी। चारों शहरों में प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे और बड़ी स्क्रीन लगाकर खेलों का सजीव प्रसारण किया जाएगा।