Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bundelkhand Expressway Photo: बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे का शुभारंभ, आठ तस्‍वीरों में देखें इसकी खूबसूरती और इसके बारे में जानें सब कुछ

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 02:13 PM (IST)

    Bundelkhand Expressway Inauguration प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे का लोकापर्ण क‍िया। 28 महीनों में 14850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ 296 क‍िमी लम्‍बा एक्‍सप्रेस-वे बुंदेलखंड के व‍िकास को गत‍ि देगा। यहां की अर्थव्‍यवस्‍था को बदलने का काम करेगा।

    Hero Image
    Bundelkhand Expressway Inauguration: तस्‍वीरों में देखें बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे की खूबसूरती

    लखनऊ, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जालौन में बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे का शुभारंभ कर उसे जनता को सौंपा। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोध‍ित क‍िया। पीएम मोदी ने व‍िपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा क‍ि हम शिलान्यास ही नहीं उद्घाटन भी करते है। हम आपको बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस-वे की आठ तस्‍वीरें द‍िखाने जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 29 फरवरी, 2020 को हुआ था। इसकी कुल लंबाई 296.070 किलोमीटर है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कुल लागत 14849.09 करोड़ रुपये है।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक्‍सप्रेस-वे के शुभारंभ से पहले हर‍िशंकरी का पौधा लगाया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने से चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, औरैया और उरई आद‍ि ज‍िले लाभान्वित होंगे। इसके न‍िर्माण से इन ज‍िलो के व‍िकास का रास्‍ता खुलेगा।

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर छह से अध‍िक नदियां हैं। ज‍िनमें बागे, केन, श्यामा, चंद्रावल, बिरमा, यमुना, बेतवा व सेंगुर प्रमुख नद‍ियां हैं। इसके न‍िर्माण से बुंदेलखंड के 138, इटावा व औरैया के 44 गांवों का सीधा जुड़ाव होगा।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक्‍सप्रेस-वे के लोकापर्ण से पहले प्रदर्शनी देखी। बता दें क‍ि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन और नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे के न‍िर्माण से च‍ित्रकूट से द‍िल्‍ली की दूरी मात्र साढ़े छह घंटे में पूरी की जा सकेगी।

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चार लेन चौड़ा (छह लेन में विस्तारीकरण) है। इसमें चार रेलवे ओवरब्रिज हैं। 14 बड़े पुल हैं। चार टोल प्लाजा हैं। सात रैंप प्लाजा हैं। 268 छोटे पुल हैं। 18 फ्लाईओवर और 214 अंडरपास हैं।

    पीएम मोदी ने कहा क‍ि एक्सप्रेस-वे के न‍िर्माण से बुंदेलखंड का तेज गति से विकास होगा। वाहनों में ईंधन खपत कम व प्रदूषण घटेगा। कृषि, वाणिज्यिक, पर्यटन और उद्यमिता के लिए राह आसान होगी। औद्योगिक कारिडोर का विकास होगा।

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के न‍िर्माण से हैंडलूम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, मंडी, भंडारण गृह व दुग्ध उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान खुलने में आसानी होगी। डिफेंस कारिडोर समेत अन्य गतिविधियों से युवाओं को रोजगार के अवसर म‍िलेंगे।

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का बुंदेली कलाकारों ने अनोखे अन्‍दाज में नृत्य कर और गीत गाकर स्‍वागत क‍िया। पीएम मोदी ने भी इस दौरान कलाकारों के साथ वहां मौजूद जनता का हाथ ह‍िलाकर अभ‍िवादन क‍िया। 

    comedy show banner
    comedy show banner