PM Modi जनता को देंगे वाराणसी-जौनपुर फोरलेन समेत यह 19 परियोजनाएं, शिलान्यास लिस्ट से तीन प्रोजेक्ट के नाम कटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को दो दिवसीय काशी यात्रा पर आएंगे। वह आदिलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास की सूची में 17.06 करोड़ की लागत से चंद्र प्रभु जैन मंदिर के पास चंद्रावती घाट का पुनर्विकास 10.55 करोड़ से सामने घाट का पुनर्विकास व 10.55 करोड़ की लागत से रामनगर में प्रस्तावित शास्त्री घाट का पुनर्विकास को हटा दिया गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री दो दिवसीय काशी यात्रा पर सात जुलाई को आएंगे। पहले दिन शाम को आदिलपुर में आयोजित जनसभा के दौरान 19 परियोजनाओं का लोकार्पण व दस परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पहले 13 परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारी थी लेकिन अंतिम समय से इसे हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीएमओ से भी सूची फाइनल हो गई है। अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। शिलान्यास की सूची में 17.06 करोड़ की लागत से चंद्र प्रभु जैन मंदिर के पास चंद्रावती घाट का पुनर्विकास, 10.55 करोड़ से सामने घाट का पुनर्विकास व 10.55 करोड़ की लागत से रामनगर में प्रस्तावित शास्त्री घाट का पुनर्विकास को हटा दिया गया है।
लोकार्पण होने वाली 19 परियोजनाएं
1- डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाइन का निर्माण - 6762 करोड
2- औडिहार-जौनपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण -366 करोड़
3- औडिहार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण-387 करोड़
4- भटनी-औडिहार सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण-238 करोड़
5- राष्ट्रीय राजमार्ग 56 वाराणसी-जौनपुर फोरलेन -2751.48 करोड़
6- लोक निर्माण की 18 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण - 49.79 करोड़
7- सिपेट करसड़ा के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर -46.45 करोड़
8- इंटरनेशनल गल्र्स हास्टल जी प्लस 10, बीएचयू- 50 करोड़
9- राजकीय आश्रम स्कूल तरसड़ा में आवासीय भवन का निर्माण- 2.89 करोड़
10- आवासीय भवन, सिंधौरा पुलिस स्टेशन - 5.89 करोड़
11- फायर स्टेशन पिंडरा में आवासीय भवनों का निर्माण - 5.2 करोड़
12- भूल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज, वर्षा जल संचयन और सड़क कार्य- 5.99 करोड़
13- आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन का निर्माण, पुलिस लाइन - 1.74 करोड़
14- मोहन कटरा से कोनियाघाट तक सीवर लाइन का कार्य-15.03 करोड़
15- रमना में सेप्टेज प्रबंधन संयंत्र- 2.2 करोड़16-फ्लोटिंग जेट्टी, दशाश्वमेध घाट- 0.99 करोड़
17- एलईडी बैकलिट यूनिपोल - 3.5 करोड़
18- बायोगैस प्लांट , एनडीडीबी मिल्क प्लांट रामनगर - 23 करोड़
19- मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा में विकास कार्य- 3.43 करोड़
10 परियोजनाओं का शिलान्यास
1- व्यासनगर-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण- 525 करोड़
2-जंसा-रामेश्वर मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण - 78.41 करोड़
3- बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण -51.39 करोड़
4- मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण -42.22 करोड़
5-लोक निर्माण की 15 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण - 82.43 करोड़
6-जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 192 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य-555.87 करोड़
7- मर्णिकर्णिका घाट का पुनर्विकास- 18 करेाड़8-हरिश्चंद्र घाट का पुनर्विकास-16.86 करोड़
9- वाराणसी में छह घाट (आरपी घाट, अस्सी घाट, शिवाला, केदार घाट, पंचगंगा व राजघाट) पर चेंजिंग रूम व फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण -5.70 करोड़
10- सिपेट परिसर करसड़ा में छात्रावास का निर्माण - 13.78 करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।