Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Bhumi Pujan News: आमंत्रण पत्र पर पीएम मोदी के अलावा सिर्फ चार नाम

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2020 08:58 AM (IST)

    अयोध्या के राम जन्म भूमि आमंत्रण पत्र पर मुख्य अतिथि पीएम मोदी आरएसएस के मोहन भागवत राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम हैं।

    Ayodhya Bhumi Pujan News: आमंत्रण पत्र पर पीएम मोदी के अलावा सिर्फ चार नाम

    अयोध्या, जेएनएन। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भूमिपूजन व कार्यारंभ का जो निमंत्रण कार्ड छपाया है, उस पर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम बतौर विशिष्ट अतिथि दर्ज है। इसके अलावा इस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी नाम हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास निवेदक हैं। अब जब रामजन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन का आयोजन शुरू हो गया तो कार्यक्रम में शामिल होने वालों को यह निमंत्रण पत्र दिया जाने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर निर्माण के लिए शिवसेना प्रमुख ने दिए एक करोड़

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राममंदिर निर्माण को लेकर अपना संकल्प पूरा कर दिया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में एक करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दिए हैं। उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को पत्र भेजकर इस बाबत अवगत कराया है।

    शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि पांच अगस्त को प्रभुराम के मंदिर निर्माण का श्रीगणेश होगा। बालासाहब के आह्वान पर हजारों शिवसैनिकों ने मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया था। मेरी भी प्रभु राम में अगाध श्रद्धा है। अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान रामकाज के लिए एक करोड़ रुपये देने का योगदान करने का संकल्प लिया था। यह संकल्प राशि श्रीरामजन्मभूमि के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ट्रस्‍ट के खाते में 27 जुलाई को आरटीजीएस कर दी गई है।