Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 1000 एकड़ जमीन पर बन रहा नया पार्क, किसानों को मिलेगा बंपर मुआवजा; मगर कब?

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 08:58 PM (IST)

    लखनऊ में बन रहे पीएम मित्र मेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा किसानों को जनवरी में मिलेगा। सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस परियोजना से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। पार्क के संचालन के लिए एसपीवी का गठन किया गया है।

    Hero Image
    किसानों को अगले वर्ष मिलेगा वस्त्र पार्क के लिए भूमि का मुआवजा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में बन रहे प्रधानमंत्री मित्र मेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क की स्थापना के लिए अधिग्रहित भूमि को लेकर किसानों को अगले वर्ष जनवरी माह में मुआवजा दिया जाएगा। सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट (सामाजिक प्रभाव आकलन) को लेकर सार्वजनिक सुनवाई का कार्य इस सप्ताह शुरू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले सप्ताह तक इसे पूरा करने के बाद अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी। नवंबर और दिसंबर में आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद मुआवजे का वितरण किया जाएगा।

    मुख्यसचिव एसपी गोयल ने शुक्रवार को लोक भवन में पीएम मित्र पार्क के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क राज्य की आर्थिक विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

    अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना 1000 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है। इसमें 730 एकड़ लखनऊ और 270 एकड़ हरदोई की भूमि शामिल हैं। इस पार्क में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है।

    इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। पार्क के संचालन एवं प्रबंधन के लिए ‘पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश लिमिटेड’ नाम से एसपीवी (विशेष प्रायोजन वाहन) का गठन कर दिया गया है। इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की तथा 49 प्रतिशत भारत सरकार की होगी। हथकरघा एवं वस्त्र विभाग को 5120 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।

    सार्वजनिक-निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) की स्वीकृति के लिए पिछली दो जून को वस्त्र मंत्रालय को निविदा दस्तावेज व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। पार्क के निर्माण को लेकर 24.09 किलोमीटर लंबी चारदीवारी में से 15.5 किलोमीटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

    कार्यालय स्थान के निर्माण का 97 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। वहीं रैथा अंडरपास (आउटर रिंग रोड) से पीएम मित्र पार्क तक सड़क कनेक्टिविटी के लिए गोमती नदी पर वेल फाउंडेशन और पियर कार्य पूरा कर लिया गया है।

    बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव हथकरघा अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान व लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।