PM Kisan Status: यूपी के किसानों को मिला पीएम किसान योजना का सबसे ज्यादा लाभ, 12वीं किस्त के लिए e-KYC जरूरी
PM kisan samman Nidhi पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का लाभार्थी इंतजार कर रहे हैं। मगर इसके लिए रजिस्टर्ड किसानों को 31 जुलाई तक पीएम किसान खाते का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसके बिना अगली किस्त नहीं मिलेगी।

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क।PM Kisan e-KYC Deadline प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों के खाते में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें ट्रांसफर की जाती हैं। यूं तो यह योजना देश के सभी राज्यों के किसान के लिए है, लेकिन आंकड़ों की मानें तो पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसानों को मिल रहा है।
हाल ही में कृषि मंत्रालय (Agricultural Ministery) ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार योजना की 11वीं किस्त के जरिए किसानों के बैंक खातों में अबतक दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि भेजी जा चुकी है। योजना की कुल सहायता राशि की एक चौथाई रकम यानि करीब 48,011 करोड़ रुपये का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसानों ने लिया है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। योजना की राशि का सबसे ज्यादा हिस्सा इन राज्यों को प्राप्त हुआ है।
केवाईसी के बाद ही मिलेगा योजना का लाभ
फिलहाल, देशभर के किसान इस योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए केवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। केवाईसी के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। जो लाभार्थी पीएम किसान खाते का केवाईसी नहीं कराएंगे उन्हें12वीं किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।
घर बैठे आसानी से करें ई-केवाईसी
पीएम किसान योजना के लाभार्थी पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी अपने नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) जाकर करा सकते हैं। घर बैठें भी यह आसानी से किया जा सकता हैं। इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। फिर वेबसाइट के दाहिने ओर दिख रहे ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
वैरिफिकेशन के लिए आधार से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज कर सब्मिट का ऑप्शन क्लिक करिए। इस तरह केवाईसी हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।