Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ सहित चार शहरों में पीएम आवास के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, स‍िर्फ ये लोग कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 08:14 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए लखनऊ सहित चार शहरों इटावा, मुरादाबाद व बहराइच के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। राजधानी के तीन स्थानों पर 162 पीएम आव ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए लखनऊ सहित चार शहरों इटावा, मुरादाबाद व बहराइच के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। राजधानी के तीन स्थानों पर 162 पीएम आवास खाली हैँ। तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैँ। चयन लॉटरी के माध्यम से होगा। आवेदक को साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए शुक्रवार से ही पंजीकरण शुरू किया है। लखनऊ के ही तीन स्थानों पर बने 162 आवास खाली हैं, इनमें कनकहा मोहनलालगंज में 12, अनौराकला में 68 और जाहिरपुर में 82 शामिल हैं।

    इसी तरह से इटावा में 28, मुरादाबाद में 127 व बहराइच में 53 आवास हैं। पंजीकरण ऑनलाइन ही करा सकते हैँ। अंतिम तारीख 30 दिसंबर रखी गई है। लाटरी में आवास पाने वाले समय पर धन का भुगतान नहीं कर पाते इससे तय समय के बाद पंजीकरण निरस्त हो जाता है। उप आवास आयुक्त चंदन कुमार पटेल ने बताया, आवास का चयन लाटरी के माध्यम से होगा।