पेड़ लगाओ धरती बचाओ: उत्साह के साथ मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
लखनऊ के अलीगंज परिसर में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देना एवं परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाना रहा।

डिजिटल टीम, लखनऊ। लखनऊ के अलीगंज परिसर में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देना एवं परिसर को हरित एवं स्वच्छ बनाना रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजीत प्रताप सिंह, सदस्य, बागवानी विकास मिशन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश, डॉ. अभिषेक नौटियाल, वैज्ञानिक, राजकीय ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग), बरसाती लाल, वरिष्ठ शोध सहायक, सोनू मौर्य एवं रोहिणी वर्मा, सहायक उद्यान निरीक्षकगण, तथा राकेश कुमार गौतम, मैकेनिक, की उपस्थिति रही। इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कर-कमलों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत राजकीय ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला का भ्रमण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक नौटियाल, वैज्ञानिक द्वारा प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली, पौध उत्पादन की प्रक्रिया एवं गुणवत्ता नियंत्रण विषयक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में विभाग के अन्य कर्मचारीगण एवं क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संबंधित व्यक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।