Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कश्मीर घूमने का प्लान? यूपी के इस एयरपोर्ट से शुरू हुई खास फ्लाइट, देखें टाइमिंग

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 08:49 PM (IST)

    अमौसी एयरपोर्ट से 30 मार्च से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइंस प्रतिदिन एयरबस A-320 (186 सीट) का संचालन करेगी। लखनऊ से श्रीनगर की उड़ान सुबह 520 बजे और वापसी शाम 550 बजे होगी। यह एयरपोर्ट का 33वां गंतव्य होगा। इस वर्ष भोपाल अलीगढ़ बैंकाक कुआलालंपुर सहित कई नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें जोड़ी गई हैं।

    Hero Image
    अमौसी एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए सीधी सेवा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है। उड़ान का संचालन इंडिगो एयरलाइंस करेगा, 30 मार्च से इंडिगो का विमान श्रीनगर के लिए प्रतिदिन आवाजाही करेगा। एयरलाइन इस मार्ग पर 186 सीटों वाले एयरबस ए-320 हवाई जहाज का संचालन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट से अब तक 32 सेवाएं संचालित हो रही हैं, श्रीनगर की सीधी सेवा एयरपोर्ट से 33वां गंतव्य होगा। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (सीसीएसआइ) का प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, जो वैश्विक रूप से विविधीकृत अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

    एयरपोर्ट से यह नया मार्ग पूर्व के वेनिस के तौर पर पहचाने जाने वाले श्रीनगर की यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों को नान-स्टाप कनेक्टिविटी की सुविधा देगा। लखनऊ से श्रीनगर की उड़ान प्रदेश की राजधानी व अन्य शहरों से कनेक्टिविटी देने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    विमान सेवा की समय सारिणी

    रूट प्रस्थान समय आगमन समय दिन
    लखनऊ से श्रीनगर 05:20 बजे 07:15 बजे प्रतिदिन
    श्रीनगर से लखनऊ 17:50 बजे 19:40 बजे सोमवार से शनिवार

    यह सेवाएं संचालित

    वर्ष 2024-25 में, सीसीएसआइए ने भोपाल, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती, भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा और मोपा (उत्तर गोवा) सहित नौ घरेलू गंतव्यों के साथ-साथ रास अल खैमाह, कुआलालंपुर, बैंकाक जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए नई उड़ानें जोड़ीं हैं। मस्कट और दम्मम के लिए उड़ानों में वृद्धि हुई है। इस वर्ष हवाई अड्डे ने लखनऊ से परिचालन करने वाली एयरलाइनों की सूची में एक नई एयरलाइन एयर एशिया मलेशिया को जोड़ा है।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी में 2204 स्कूलों को दिया जाएगा टैबलेट, 62 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देने को मिली मंजूरी

    कारी शफीकुर्रहमान बोले- महाकुंभ पर सड़कें बंद रहीं, ईद पर 10 मिनट नमाज न पढ़ने देना नाइंसाफी