Lucknow University: पीजी की प्रवेश परीक्षा में मास्क लगाकर परीक्षार्थी, शारीरिक दूरी का भी हुआ पालन
Lucknow University विवि प्रशासन ने जारी किया दिशा दिशा निर्देश -सुबह 9 बजे से मिलेगा प्रवेश। दो और तीन से प्रवेश दिया जाएगा। अभिभावकों से भी विश्वविद्यालय परिसर से बाहर रहने की अपील की है। अभ्यर्थियों को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय में संचालित पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आज से यानी शनिवार से शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रवेश पत्र के साथ सुबह 9 बजे से गेट संख्या एक, दो और तीन से प्रवेश दिया गया। मास्क लगाकर अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। शारीरिक दूरी का भी पालन किया गया।
परीक्षा 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेंगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीजी बीपीएड, एमपीएड एवं एमएड में प्रवेश के लिए परीक्षाएं मुख्य परिसर अटल ब्लॉक,कला संकाय, पीजी ब्लॉक व न्यू कॉमर्स विभाग में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगी। परीक्षाओं के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के दौरान अभिभावकों से भी विश्वविद्यालय परिसर से बाहर रहने की अपील की है। डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के UnLOC पोर्टल के ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर उपलब्ध है।
परीक्षण का समय
- शिफ्ट एक -रिपोर्टिंग समय सुबह 9
- परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:30 तक
- शिफ्ट दो -रिपोर्टिंग समय दोपहर एक बजे
- परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से 3:30 बजे तक
- एम.एड. (15 अक्टूबर) -रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे
- परीक्षा का समय 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए दस्तावेजों को अपलोड करने के संबंध में दिशा
निर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत उन्हें अंक पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) को विश्वविद्यालय के ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल UnLOC https://lkouniv.ac.in/online-counselling/ पर अपलोड करना होगा। फॉर्म भरने के समय उनके पास भेजे गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि यदि अभ्यर्थी पासवर्ड भूल गए हैं तो वे इस पोर्टल के माध्यम पासवर्ड को फिर से प्राप्त कर सकते हैं। सभी दस्तावेज 19 अक्टूबर तक अपलोड करने होंगे।
ये हैं डिप्लोमा कोर्स
- पीजी डिप्लोमा (साइबर लॉ)
- पीजी डिप्लोमा (आपदा राहत और पुनर्वास)
- पीजी डिप्लोमा (गर्भ संस्कार)
- पीजी डिप्लोमा (प्राकृतिक चिकित्सा)
- पीजी डिप्लोमा (सामाजिक कर्तव्य और मानवाधिकार)
- पीजी डिप्लोमा (योग)
12 अक्टूबर तक करें शुल्क का भुगतान लखनऊ
यूजी, यूजी मैनेजमेंट और बी.एड. के लिए सीट कन्फर्मेशन के तहत चल रही ऑफ कैंपस ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए सीट की पुष्टि शुल्क जमा करने का मौका 12 अक्टूबर तक है। डॉ दुर्गेश ने बताया कि सीट की पुष्टि शुल्क न जमा करने वाले अभ्यर्थी का आवंटन स्वतः रद्द हो जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को उनकी पहली पसंद आवंटित नहीं की गई है, वे अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। अपग्रेडेशन की सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा की हैं। उन्हें यह विकल्प देना होगा कि क्या वे आवंटित विषय / कॉलेज को बनाए रखना चाहते हैं य वे अपग्रेडेशन प्रक्रिया के लिए जाना चाहते हैं। अपग्रेडेशन के मामले में उन्हें उच्च प्राथमिकता के एक विषय / कॉलेज य रिक्ति के आधार पर एक ही विषय / कॉलेज आवंटित किया जाएगा। किसी भी स्थिति में कम प्राथमिकता वाले विषय / कॉलेज को आवंटित नहीं किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।