Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET-2022: 75 जिलों के 1899 केन्द्रों पर पीईटी -2022 संपन्‍न, 33 प्रत‍िशत अभ्‍यर्थ‍ियों ने छोड़ी परीक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 07:52 PM (IST)

    UPSSSC PET-2022 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर आयोज‍ित PET-2022 यूपी में आयोज‍ित की गई अबतक की सबसे बड़ी प्रत‍ियोगी परीक्षा है। ज‍िसमें सैंतीस लाख 58209 अभ्‍यर्थ‍ियों को शाम‍िल होना था पर करीब बारह लाख46241 अभ्‍यर्थ‍ियों ने परीक्षा में ह‍िस्‍सा ही नहीं ल‍िया।

    Hero Image
    UP PET-2022: यूपी के 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर पीईटी -2022 संपन्‍न

    लखनऊ, जेएनएन। UPSSSC PET-2022 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर आयोज‍ित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 में 75 ज‍िलों के 1899 केन्‍द्रों पर 15 और 16 अक्‍टूबर को दो पाल‍ियों परीक्षा का आयोजन क‍िया गया। परीक्षा में कुल सैंतीस लाख ,58,209 अभ्‍यर्थ‍ियों में स‍िर्फ पच्‍चीस लाख,11,968 अभ्‍यर्थी ही शाम‍िल हुए। करीब बारह लाख,46,241 अभ्‍यर्थ‍ियों ने यह परीक्षा छोड़ दी। PET-2022 यूपी में अबतक आयोज‍ित की गई सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 प्रत‍िशत ने पीईटी-2022 में नहीं ल‍िया ह‍िस्‍सा

    16 अक्‍टूबर को पहली पाली में 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर नौ लाख, 39,553 परीक्षार्थियों को आना था लेकिन छह लाख, 33,025 अभ्‍यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। वहीं करीब तीन लाख, 06,528 अभ्‍यर्थी पहली पाली की परीक्षा में शाम‍िल नहीं हुए। ऐसे में परीक्षा में कुल 67 प्रत‍िशत अभ्‍यर्थी ही शाम‍िल हुए। जबक‍ि 33 प्रत‍िशत ने इस परीक्षा में ह‍िस्‍सा ही नहीं ल‍िया।

    पहले द‍िन भी छह लाख से अध‍िक ने छोड़ी थी परीक्षा

    पीईटी -2022 के पहले दिन यानी 15 अक्‍टूबर शनिवार को पहली पाली में 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर नौ लाख, 39,553 परीक्षार्थियों को आना था, लेकिन छह लाख, 17,967 ने ही परीक्षा दी। तीन लाख, 21,586 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

    37 लाख से अध‍िक उम्मीदवारों ने किया था रजिस्ट्रेशन

    यूपी पीईटी परीक्षा के लिए करीब 37 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 75 ज‍िलों के 1899 केन्‍द्रों पर 15 और 16 अक्‍टूबर को दो पाल‍ियों में आयोजित की गई इस परीक्षा के हर बैच के लिए 9 लाख 39 हजार 559 उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था थी लेकिन पहले दो बैचों में लगभग 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ थी। वहीं दूसरे द‍िन भी करीब 6 लाख अभ्‍यर्थी परीक्षा में शाम‍िल ही नहीं हुए।

    सरकारी व्‍यवस्‍थों पर छात्रों ने न‍िकाली भड़ास

    पीईटी-2022 के चलते शनिवार (15 अक्टूबर) और रव‍िवार (16 अक्टूबर) को यूपी के सभी रेलवे स्टेशनों और बसों में भारी भीड़ देखने को मिली। ट्रेनों में बैठने की जगह नहीं थी। बसों में बैठने के ल‍िए सीटें नहीं म‍िल रही थीं। अभ्‍यर्थ‍ियों को 300 क‍िमी दूर सेंटर एलाट क‍िए गए थे। जिसके चलते इंटरनेट मीडिया पर पूरा दिन यूपी पीईटी की चर्चा होती रही। अभ्‍यर्थ‍ियों ने जमकर सरकार और सरकारी व्‍यवस्‍थाओं को कोसा।

    comedy show banner
    comedy show banner