Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीएस-2014 का अंतिम परिणाम घोषित, 579 सफल

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2015 09:08 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज राज्य सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन परीक्षा (पीसीएस)-2014 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 579 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें 42 का चयन उप जिलाधिकारी और 92 का चयन पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए हुआ है। इस परीक्षा का साक्षात्कार चार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज राज्य सम्मिलित प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन परीक्षा (पीसीएस)-2014 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 579 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें 42 का चयन उप जिलाधिकारी और 92 का चयन पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए हुआ है। इस परीक्षा का साक्षात्कार चार दिन पहले ही खत्म हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग के सचिव रिजवानुर्रहमान ने बताया कि प्रदेश में 21 प्रकार के 579 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम 10 जून 2015 को घोषित किया गया था जिसमें 1870 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार एक जुलाई से 7 अगस्त तक चला। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम को आयोग को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है। आयोग की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि है जल्द ही प्राप्तांक और श्रेणीवार तथा पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं वेबसाइट पर दी जाएंगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ की ओर से घोषित परिणाम के अनुसार पीसीएस-2014 में सबसे अधिक कामर्सियल टैक्स आफिसर के 150 पदों के लिए चयन हुआ है। जेल सुपरिटेंडेट के 8, डिस्ट्रिक कमांडर होमगार्ड के 3, एडीआइओएस के 6, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के 7, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी के 9, सहायक श्रम आयुक्त के 10, फूड मार्केटिंग आफिसर के 17, सांख्यिकी अधिकारी-1, नायब तहसीलदार के 68, गन्ना निरीक्षक के 3, जिला युवा कल्याण अधिकारी के 9, यूपी एग्र्रीकल्चर सेवा (ख) के 40, बीडीओ के 27, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 16, सब रजिस्ट्रार के 24, सहायक रजिस्ट्रार के 4 और जिला गन्ना अधिकारी के 3 पदों पर चयन किया गया।

    फिर रोल नंबर से ही रिजल्ट

    आयोग के फैसले के अनुसार इस परीक्षा का परिणाम भी रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के आधार पर ही घोषित किया। सफल अभ्यर्थियों के नाम नहीं घोषित किए। सचिव की ओर से यह भी बताया गया है कि प्राप्तांक के बारे में सूचना अधिकार नियम के तहत कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।