यूपी के इस PCS अधिकारी ने नहीं माना ट्रांसफर ऑर्डर, योगी सरकार ने कर दी ऐसी बड़ी कार्रवाई; मचा हड़कंप
प्रदेश सरकार ने तबादला आदेश न मानने वाले पीसीएस अधिकारी पर कार्रवाई का चाबुक चलाया है। वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को सरकार ने निलंबित कर दिया गया है। उनका तबादला 30 मई को बिजनौर से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवरिया के पद पर किया गया था लेकिन उन्होंने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने तबादला आदेश न मानने वाले पीसीएस अधिकारी पर कार्रवाई का चाबुक चलाया है। वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को सरकार ने निलंबित कर दिया गया है। उनका तबादला 30 मई को बिजनौर से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवरिया के पद पर किया गया था, लेकिन उन्होंने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। आदेश की अवहेलना और नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। आयुक्त लखनऊ मंडल को इस मामले की जांच सौंपी गई है।
अरविन्द कुमार पिछले तीन वर्षों से बिजनौर में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) के पद पर तैनात थे। नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनका तबादला देवरिया किया गया था। बिजनौर के जिलाधिकारी ने उन्हें तीन जून को कार्य मुक्त भी कर दिया था, किंतु उन्होंने देवरिया में कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। वहीं, उनकी जगह एडीएम न्यायिक वान्या सिंह को बिजनौर के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।
सूत्रों के अनुसार, अरविन्द अपने तबादले से संतुष्ट नहीं थे। इसी कारण उन्होंने देवरिया में कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। सरकार ने इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए उन्हें निलंबित कर आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उन्हें अलग से आरोप पत्र जारी किया जाएगा। इस प्रकरण की जांच के लिए आयुक्त लखनऊ मंडल को पदेन जांच अधिकारी बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।