Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCS Jyoti Maurya Case: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खि‍लाफ एक और चौंकाने वाला मामला, बढ़ेंगी मुश्किलें

    By Edited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 08:38 PM (IST)

    PCS Jyoti Maurya Case महोबा में तैनात कमांडेंट मनीष दुबे गेस्ट हाउस में अपने करीबी के साथ कई बार आकर रुके थे। इस दौरान कागजों में वह गाजियाबाद में ऑन ...और पढ़ें

    Hero Image
    मनीष दुबे के खिलाफ गेस्ट हाउस का दुरुपयोग करने की भी जांच शुरू कर दी गई है।

    लखनऊ, राज्‍य ब्‍यूरो। महिला पीसीएस अधिकारी के साथ करीबी रिश्तों व उसके पति को जान से मारने की साजिश रचने के गंभीर आरोपों में दोषी पाए गए होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें निलंबन और विभागीय जांच के बाद भी खत्‍म नहीं होंगी। मुख्यालय ने अंदरखाते उनके खिलाफ गेस्ट हाउस का दुरुपयोग करने की भी जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेस्‍ट हाउस में कई बार रुके थे मनीष दुबे 

    महोबा में तैनात कमांडेंट मनीष दुबे गेस्ट हाउस में अपने करीबी के साथ कई बार आकर रुके थे। इस दौरान कागजों में वह गाजियाबाद में ऑन ड्यूटी थे। मुख्यालय इसकी जांच करवा रहा है कि गेस्ट हाउस में वह किसके साथ किस मकसद से रुके थे। मंगलवार को मुख्यालय ने उनके निलंबन व विभागीय कार्रवाई की सिफारिश शासन से की है। उम्मीद है कि एक-दो दिनों में मुख्यालय की सिफारिश को अमलीजामा पहना दिया जाएगा।

    ज्‍योत‍ि मौर्या के पत‍ि ने लगाए हैं गंभीर आरोप  

    महिला पीसीएस अधिकारी के पति ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि कमांडेंट ने उनकी पत्नी के साथ करीबी रिश्ते बनाए और दोनों ने मिलकर उन्हें जान से मारने की साजिश रची। इन्हीं आरोपों को लेकर मुख्यालय ने कमांडेंट के खिलाफ प्रारम्भिक विभागीय जांच करवाई थी। जांच अधिकारी डीआईजी संतोष कुमार ने अपनी रिपोर्ट में मनीष दुबे को महिला पीसीएस अधिकारी के पति को मारने की साजिश में दोषी माना है।

    Jyoti Maurya Case: 'मुझे मेरे बच्चों से म‍िलवा दो प्‍लीज...' SDM ज्‍योत‍ि मौर्या से पत‍ि आलोक ने लगाई गुहार

    इसके आधार पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने कमांडेंट के निलंबन व विभागीय जांच की सिफारिश शासन से की है। उम्मीद है कि एक-दो दिनों में मुख्यालय की सिफारिश पर कमांडेंट का निलंबन हो जाएगा। वहीं, गेस्ट हाउस के दुरुपयोग के मामले में डीजी ने कहा कि यह प्रकरण अभी जानकारी में आया है, इसकी छानबीन की जा रही है कि वह किस मकसद से गेस्ट हाउस में रुके थे।