पीसीएफ प्रबंध समिति व सभापति चुनाव 13 व 14 जून को, गठित होगी 15 सदस्यीय प्रबंध समिति
प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) की प्रबंध समिति व सभापति का चुनाव 13 व 14 जून को होगा। आज उप्र राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा। प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन में 15 सदस्यीय प्रबंध समिति गठित होगी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। आखिरकार एक वर्ष के इंतजार के बाद प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) की प्रबंध समिति व सभापति के चुनाव का कार्यक्रम तय हो गया है। प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव 13 जून को व सभापति व उपसभापति का निर्वाचन 14 जून को होगा। उप्र राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा।
प्रदेश में पीसीएफ को छोड़कर सभी सहकारी संस्थाओं सभापति, उपसभापति और प्रबंध समिति के सदस्य पद पर ज्यादातर भाजपाई हैं। सिर्फ पीसीएफ सभापति पद पर 2016 से प्रसपा नेता शिवपाल सिंंह यादव के बेटे आदित्य यादव कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल 2021 में ही पूरा हो गया था। उसके बाद से चुनाव की अटकलें लग रही थीं।
अब उसका कार्यक्रम घोषित हो सका है। सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के सचिव रमेश बाबू की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम में दो जून को मतदाता सूची पर आपत्तियां ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि तीन जून को आपत्तियों का निस्तारण करके अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। छह जून को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, सात को नामांकन पत्रों की जांच होगी, आठ जून को नामांकन वापसी और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
13 जून को सुबह दस से शाम चार बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना शुरू होगी। इसी के अगले दिन यानी 14 जून को सभापति, उपसभापति चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन शाम को मतदान और फिर मतगणना करके परिणाम जारी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।