Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: एक दिसंबर से बदलेगा पटना कोटा एक्सप्रेस का रूट, कम होंगे 13 जोड़ी ट्रेनों के फेरे; यहां देखिए डिटेल

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 04:14 PM (IST)

    रेलवे हर साल कोहरे के समय महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे घटा देता है। कोहरा आने से पहले ही रेलवे को ठंडक महसूस होने लगी है। आने वाले दिनों में पड़ने वाले कोहरे के चलते रेलवे ने महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों को घटाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    एक दिसंबर से 13 जोड़ी ट्रेनों के घटेंगे सप्ताह में एक दिन के फेरे।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। कोहरा आने से पहले ही रेलवे को ठंडक महसूस होने लगी है। आने वाले दिनों में पड़ने वाले कोहरे के चलते रेलवे ने महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों को घटाने का निर्णय लिया है। एक दिसंबर से इन ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी जाएगी। जबकि पटना कोटा एक्सप्रेस का मार्ग भी बदल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे हर साल कोहरे के समय महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे घटा देता है। वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी निरस्त हो जाती हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में लखनऊ प्रतापगढ़ डीएमयू सहित एक दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनें चार साल से निरस्त चल रही हैं। अब श्रमजीवी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक कमी की गई है। पटना-कोटा एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। एक दिसंबर 28 फरवरी तक ट्रेन संख्या 03237 और 03239 पटना - कोटा एक्सप्रेस शुक्रवार को छोड़कर अन्य दिनों परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद - कासगंज - मथुरा - अछनेरा - भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं वापसी में इस अवधि में ही ट्रेन नंबर 03238 व 03240 कोटा - पटना एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर अन्य दिनों भरतपुर - अछनेर - मथुरा - कासगंज - फर्रूखाबाद - कानपुर के रास्ते लखनऊ आएगी। रेलवे बोर्ड ने सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को ट्रेनों के फेरों को कम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

    • इन ट्रेनों के परिचालन दिनों में की गई कमी
    • ट्रेन नंबर व नाम निरस्तीकरण का दिन
    • 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल - मंगलवार
    • 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल-बुधवार
    • 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट किसान एक्सप्रेस - गुरुवार
    • 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद किसान एक्सप्रेस- शनिवार
    • 02391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस- सोमवार
    • 02392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस- मंगलवार
    • 03239 पटना-कोटा स्पेशल - शुक्रवार
    • 03240 कोटा-पटना स्पेशल - शनिवार
    • 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल- गुरुवार
    • 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल- शुक्रवार
    • 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस - मंगलवार
    • 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस - बुधवार
    • 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल- गुरुवार
    • 02562 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल-शुक्रवार
    • 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस- बुधवार
    • 02558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस- गुरुवार