Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: इंटीग्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी में सर्जरी के बाद मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का लगा आरोप

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:03 AM (IST)

    लखनऊ के इंटीग्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पित्ताशय की पथरी के ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया और अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि सर्जरी के दौरान आंत फट गई थी और आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    इंटीग्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीज की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंटीग्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी में गाल ब्लेडर की पथरी की सर्जरी के बाद मरीज की मौत हो गई। नाराज परिवारजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहटा के पलका निवासी अनिल कुमार पासी को पेट में दर्द हो रहा था। परिवारजन 26 अगस्त को मरीज को लेकर इंटीग्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जरूरी जांचें कराई। रिपोर्ट में गाल ब्लेडर में पथरी की पुष्टि हुई। सर्जरी की सलाह दी गई।

    परिवारजन की सहमित पर 28 अगस्त को सर्जरी हुई। मृतक के भाई अशोक कुमार का आरोप है कि सर्जरी के बाद अनिल की तबीयत और खराब हो गई। पेट में तेज दर्द होने लगा। आरोप है कि सर्जरी के दौरान आंत फट गई थी। डॉक्टरों ने फिर से सर्जरी करने के लिए कहा।

    अशोक का कहना है कि पहली बार सर्जरी में लापरवाही के चलते आंत में दिक्कत हुई। 29 अगस्त को मरीज को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया, लेकिन देर रात मौत हो गई।

    परिवारजन का कहना है कि मरीज का पूरा इलाज आयुष्मान योजना के तहत होना था, लेकिन डाक्टर बार-बार बाहर से सामान मंगा रहे थे। गुडंबा थाना प्रभारी पीके श्रीवास्तव के मुताबिक, इंटीग्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज में लापरवाही को लेकर पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। यदि परिवारजन की ओर से लिखित शिकायत की जाएगी तो टीम गठित कर जांच कराएंगे। लापरवाही की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।  -डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ।