Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Effect: मरीजों को फीवर क्लीनिक से मिल रही राहत, देखिए अस्पतालों के इमरजेंसी नंबर

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 02:16 PM (IST)

    लॉक डाउन में केजीएमयू समेत सभी चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों में चल रही इमरजेंसी और फीवर क्लीनिक।

    Coronavirus Effect: मरीजों को फीवर क्लीनिक से मिल रही राहत, देखिए अस्पतालों के इमरजेंसी नंबर

    लखनऊ, जेएनएन। लॉक डाउन का असर अस्पतालों में भी दिखा। अस्पतालों में रोज दिखने वाली हजारों की भीड़ सैकड़ों में ही सिमट गई। केजीएमयू और लोहिया संस्थान में सन्नाटा रहा। फीवर क्लीनिक में मरीजों का इलाज किया गया। गंभीर मरीजों के लिए इमरजेंसी में डॉक्टर तैनात रहे। वहीं, गैर जनपदों से मरीज यहां नहीं पहुंच सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद थी। लिहाजा, फीवर क्लीनिक में मरीजों की संख्या सीमित रही। रोज आठ हजार की ओपीडी वाले केजीएमयू में करीब 600 मरीज देखे गए। वहीं, छह हजार मरीज हर रोज देखने वाले लोहिया संस्थान के डॉक्टरों ने इमरजेंसी मिलाकर करीब 300 मरीजों को देखा। इसके अलावा पीजीआइ में बंदी के बावजूद करीब 200 मरीज ओपीडी में पहुंचे, इन्हें वापस आना पड़ा। ऐसे ही सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, बीआरडी अस्पताल में भी फीवर क्लीनक चली। केजीएमयू में फीवर क्लीनिक ओल्ड ओपीडी के बजाए न्यू ब्लॉक में में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है।

    पर्चा, दवा सब मैनुअल: अस्पतालों में पहुंचे मरीजों के पर्चे ऑनलाइन न बनाकर मैनुअल ही बनाए गए। जरूरी लोगों की ही खून आदि की जांच इमरजेंसी के जरिए की गई। फीवर क्लीनिक में एक ही जगह पर्चा, डॉक्टर परामर्श और दवा वितरण का काम हुआ।

    गोमती नगर विस्तार में जारी रहा सैनिटाइजेशन का काम: गोमती नगर विस्तार में एलडीए के सैनिटाइजेशन का कार्य सोमवार को भी जारी रहा। विस्तार में बाहरी लोगों के बेवजह आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। हाउसिंग सोसाइटी कोरोना के दुष्प्रभावों से बचाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। सैनिटाइजेशन में रविवार को कुछ किशोर लगाए गए थे। मगर सोमवार को प्राधिकरण ने इस गलती को सुधार लिया। एलडीए वीसी शिवकांत द्विवेदी ने करीब 30 हजार लोगों की आबादी वाली इस कॉलोनी को कोरोना से बचाने के लिए खुद मोर्चा संभाला है।

    अस्पतालों में पहुंचे मरीज

    • लोकबंधु- 300

    • सिविल- 268

    • बलरामपुर- 185

    • आरएलबी- 120

    • बीआरडी - 79

    • ठाकुरगंज अस्पताल- 70

    • हेल्प लाइन पर लें परामर्श

    • बलरामपुर अस्पताल

    • जनसंपर्क- 8303707818

    • 9628197620

    • हृदय रोग- 8303707763

    • मेडिसिन- 8303707736

    • बालरोग- 8303707737

    • नेफ्रोलॉजी- 8303707783

    • सर्जरी- 8303707768

    • चेस्ट रोग- 8303707732

    • आइएमए: डॉक्टरों के नंबर

    • डॉ. जेडी रावत-9415003709

    • डॉ. अंनत शील-9044425380

    • डॉ. शाश्वत -9935979501

    • डॉ. नईम अहमद-9616633000

    • डॉ. प्रांजल -9415023972

    • डॉ. पीके गुप्ता-9415541789

    मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे कोरोना वायरस के विशेष अस्पताल

    यूपी में 51 मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल खोले जाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 राजकीय मेडिकल कॉलेजों व 27 निजी मेडिकल कॉलेजों में यह विशेष अस्पताल खोले जाएं। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अभी तक 4500 आइसोलेशन व क्वारंटाइन बेड उपलब्ध हैं। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में न्यूनतम 20 आइसोलेशन बेड तथा दो वेंटीलेटर और अधिकतम 200 आइसोलेशन बेड व 20 वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाए। राजधानी में स्थित पीजीआइ में प्रदेश का आधुनिक राजधानी कोविड हास्पिटल स्थापित किया जा रहा है। इसमें 210 आइसोलेशन बेड और 100 वेंटीलेटर की सुविधा होगी।