Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: तीन वर्षों से निरस्त पैसेंजर और मेमू ट्रेनें फ‍िर आएंगी पटरी पर, रेलवे बोर्ड ने दी हरी झंडी

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 08:25 PM (IST)

    Railway News रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे जोनल मुख्यालय को अयोध्‍या और प्रयागराज समेत अन्‍य पैसेंजर और मेमू ट्रेनों की सेवा बहाल करने के आदेश दिए हैं। वहीं सुलतानपुर होकर जाने वाली एकात्मकता एक्सप्रेस को भी बहाल क‍िया जाएगा।

    Hero Image
    प्रयाग व अयोध्या की पैसेंजर ट्रेनें दो अगस्‍त से ट्रैक पर।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। पिछले करीब तीन वर्षों से निरस्त चल रहीं पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे जोनल मुख्यालय को उनके यहां की पैसेंजर और मेमू ट्रेनों की सेवा बहाल करने के आदेश दिए हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन चरणबद्व तरीके से इन ट्रेनों का संचालन बहाल करेगा। दो अगस्त से एक एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें दोबारा शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे दो अगस्त से जहां दोबारा वाया सुलतानपुर होकर सप्ताह में दो दिन एकात्मकता एक्सप्रेस को बहाल करेगा। वहीं लखनऊ से प्रयाग और अयोध्या की पैसेंजर ट्रेन भी दो अगस्त से लगी। ट्रेन नंबर 04256 लखनऊ से सुबह 5:25 बजे रवाना होकर उतरेटिया, मोहनलालगंज, कनकहा होकर रायबरेली-प्रतापगढ़ के रास्ते दोपहर 1:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी।

    इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04255 पैसेंजर प्रयागराज संगम से दोपहर 2:55 बजे चलकर उतरेटिया रात 11:25 बजे होते हुए 12:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04228 पैसेंजर स्पेशल लखनऊ से सुबह 4:30 बजे चलकर मल्हौर 4:55 बजे होते हुए अयोध्या कैंट सुबह 8:55 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04227 पैसेंजर स्पेशल अयोध्या कैंट से शाम चार बजे चलकर मल्हौर शाम 6:52 बजे होते हुए लखनऊ शाम 7:20 बजे पहुंचेगी।

    बंद रहेगी पूछताछ सेवा : रेलवे दिल्ली स्थित यात्री रिजर्वेशन सिस्टम को अपग्रेड करेगा। इस कारण 30 जुलाई की रात्रि 11:45 बजे से 31 जुलाई की सुबह 4:45 बजे तक पांच घंटे के लिए पीआरएस पूछताछ सेवा स्थगित रहेगी। इस कारण रेल आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ और दिल्ली पीआरएस की ट्रेनों की आइआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर बुकिंग भी नहीं होगी।

    नए रेल आवास बनाने की मांग उठी : उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 234 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया। यूनियन की ओर से मंडल मंत्री आरके पांडेय ने जर्जर हो चुके रेल आवासों की जगह नए सरकारी आवास बनाने की मांग उठायी। उन्होंने कहा कि पुराने जर्जर आवास रहने लायक नहीं हैं। रेलकर्मियों के वेतन से आवास के एवज में एचआरए अधिक कट जाता है।

    बैठक में पेपरलेस एजेंडे पर चर्चा करते हुए डीआरएम एसके सपरा ने कहा कि रेलवे प्रशासन लगातार कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और उनके कल्याण की योजनाओं को लागू कर रहा है। बैठक में एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव, वीएस यादव, सीनियर डीपीओ बबल यादव, सीनियर डीसीएम फ्रेट राहुल कुमार, यूनियन के मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्र व प्रीति सिंह सहित कई कर्मचारी नेता भी उपस्थित थे।

    comedy show banner