Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: दम्मम से पहुंचे यात्री ने लखनऊ एयरपोर्ट प्रांगण में जलाई सिगरेट, गिरफ्तारी के बाद चुकाया जुर्माना

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:22 PM (IST)

    Passenger Smoked Cigarette in Airport सीआईएसएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। यात्री मोहम्मद नासिर से 200 रुपये जुर्माना वसूलकर उसे छोड़ दिया गया। पिछले दिनों भी एक यात्री चोरी छिपे लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा को धता बताते हुए सिगरेट और माचिस का मसाला अपने साथ लेकर विमान में पहुंच गया था।

    Hero Image
    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी, लखनऊ

    जागरण संवाददाता, लखनऊ: सऊदी अरब दम्मम से लखनऊ पहुंचे इंडिगो एयरलाइन के विमान 6ई-98 में एक यात्री के एयरपोर्ट प्रांगण में ही सिगरेट सुलगा देने से हजारों यात्रियों की जान पर खतरा आ गया। लखनऊ निवासी यात्री मोहम्मद नासिर एयरपोर्ट के परिसर में धुंआ उड़ा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सरोजनी नगर पुलिस ने नासिर को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में रकाबगंज के निवासी मोहम्मद नासिर की बुधवार की हरकत से यात्रियों से सामने बड़ा खतरा पैदा हो गया। दम्मम से लखनऊ आए इंडिगो एयरलाइन के विमान 6ई-98 में यात्री सिगरेट और माचिस लेकर सफर कर रहा था। लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर उसने सिगरेट को जलाया। इस पर सीआईएसएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। यात्री मोहम्मद नासिर से 200 रुपये जुर्माना वसूलकर उसे छोड़ दिया गया। पिछले दिनों भी एक यात्री चोरी छिपे लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा को धता बताते हुए सिगरेट और माचिस का मसाला अपने साथ लेकर विमान में पहुंच गया था।

    एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया यात्री

    चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री के पास से कारतूस बरामद किया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। प्रयागराज को मोहम्मद अहसान सोमवार दोपहर सऊदी अरब जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की चेकिंग के दौरान मोहम्मद अहसान के बैग से एक जिंदा कारतूस मिला। इसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने मोहम्मद अहसान को सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में मोहम्मद अहसान के कारतूस के संबंध में आवश्यक दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

    चार दिन पहले यात्री के बैग से बरामद हुआ था कारतूस

    लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुआ। प्रयागराज के नवाबगंज मलिकपुर के इरफान अहमद को दम्मम जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6e 97 से जाना था। एयरपोर्ट पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान बैग में संदिग्ध वस्तु दिखी। इरफान के बैग से 8 एमएम केएफ 315 बोर का एक कारतूस मिला। सुरक्षा एजेंसियों ने यात्री से कारतूस का वैध शस्त्र लाइसेंस मांगा। इरफान न तो कोई दस्तावेज दिखा सका और न ही संतोषजनक जवाब दे सका। इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दम्मम में इरफान को चालक की नौकरी मिली थी।