Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में...', वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर क्या बोले सीएम योगी?

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 09:36 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के संसद से पारित होने पर बधाई दी है। उन्होंने इसे वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार से मुक्त करने वाला कदम बताया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को न्याय मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी विधेयक को तुष्टीकरण की राजनीति पर प्रहार करार दिया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फाइल फोटो ।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पारित होने पर सभी को बधाई दी है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में संसद के दोनों सदनों में ''''वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025'''' के पारित होने की सभी को बधाई!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ ही वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में कारगर सिद्ध होगा। देश की संप्रभुता को सुदृढ़ करते इस लोक-कल्याणकारी प्रयास के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार।

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रिएक्शन

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने को ऐतिहासिक निर्णय बताया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक और बड़ा सुधार। लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने पर देश के उन गरीब मुस्लिम परिवारों को बधाई, जिन्हें इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

    जैसे अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर देश को राष्ट्रीय कैंसर से मुक्त किया। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनवाया, तीन तलाक की प्रथा समाप्त कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया, वैसे ही वक्फ संशोधन बिल से भ्रष्टाचार खत्म होगा और जरूरतमंदों को हक मिलेगा।

    आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। जो आज इसका विरोध कर रहे हैं, वे आने वाले समय में इसके दूरगामी लाभ देखकर स्वयं माफी मांगेंगे।

    वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पारित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा...सामाजिक सुधार की दिशा में यह ऐतिहासिक एवं सशक्त कदम है तथा इस संशोधन के पश्चात वक्फ बोर्ड में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा।

    इस विधेयक के माध्यम से मुस्लिम भाइयों और बहनों को न्याय मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आज तुष्टीकरण की राजनीति पर करारा प्रहार किया है। इस ऐतिहासिक, सराहनीय एवं अभूतपूर्व निर्णय के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।