Milk Price Increase: अमूल, मदर डेयरी के बाद अब पराग का दूध भी हुआ महंगा, ये हैं नए रेट
मदर डेयरी और अमूल के बाद लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। आधा लीटर और एक लीटर की पैकिंग पर एक-एक रुपये बढ़ाए गए हैं। लागत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया। पराग की अध्यक्ष शिखा का कहना है कि किसानों को उचित मूल्य मिल सके इसलिए दाम बढ़ाए गए हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मदर डेयरी, अमूल और ज्ञान दूध के दाम में वृद्धि के बाद लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी शनिवार से दूध के दाम में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। आधा लीटर व एक लीटर की पैंकिंग में एक-एक रुपये की वृद्धि की गई है।
महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी के चलते यह निर्णय लिया गया। फुलक्रीम एक लीटर दूध 68 की जगह अब 69 रुपये में मिलेगा, जबकि आधा लीटर पैक 34 के बजाय 35 रुपये में मिलेगा। टोंड मिल्क का एक लीटर पैक 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये और आधा लीटर पैक 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये कर दिया गया है।
स्टैंडर्ड दूध पैकेट के नए दाम
आधा लीटर के स्टैंडर्ड दूध का पैकेट 31 रुपये के स्थान पर अब 32 रुपये में मिलेगा। पांच लीटर दूध के पैकेट का दाम 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया गया है। पराग की अध्यक्ष शिखा का कहना है कि किसानों को उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।