UP Panchayat Chunav 2025: चुनाव की मतदाता सूची में दर्ज फर्जी नाम होंगे उजागर, AI करेगा सत्यापन
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। निर्वाचन आयोग ने पाया कि एक करोड़ से अधिक मतदाताओं के नाम जाति पते आदि में समानता है। AI के जरिए फर्जीवाड़े का पता लगाने के बाद अब इन नामों का सत्यापन घर-घर जाकर किया जाएगा। संवेदनशील बूथों पर फेश रिकाग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों की सुगबुगाहट के बीच मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग की शुरुआती जांच में पता चला है कि सूची में एक करोड़ से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम, जाति के नाम, पते, लिंग, उम्र में काफी हद तक समानता मिली है।
आयोग ने सूची में फर्जीवाड़े का पता लगाने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का पहली बार इस्तेमाल किया। इसके बाद जो आंकड़े सामने आए वह चौंकाने वाले रहे। आयोग के अधिकारियों ने ऐसे नामों का सत्यापन बीएलओ से घर-घर जाकर कराने का फैसला किया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने शुक्रवार को आयोग के कार्यालय के भूमि पूजन के बाद जानकारी दी थी कि पंचायत चुनाव में फेश रिकाग्निशन सिस्टम और एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया था कि संवेदनशील बूथों पर एआइ आधारित फेश रिकाग्निशन सिस्टम से फर्जी मतदाताओं की पहचान की जाएगी।
इसी के शुरुआती चरण में एआइ से मतदाता सूची के निरीक्षण में एक करोड़ से अधिक मतदाता संदिग्ध मिले हैं। अब जिलाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे इन मतदाताओं का बीएलओ से भौतिक सत्यापन कराएं। यदि कहीं से फर्जी नामों की कोई शिकायत मिली तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।