Panchayat Chunav : यूपी सरकार का बड़ा कदम, पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव जनता से कराने को राज्य भेजेगा केंद्र को प्रस्ताव
Proposed Panchayat Chunav in UP मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा कि वह अधिकारियों को निर्देशित करें कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्ताव तैयार कर इसे जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाए जिससे समय रहते इसकी तैयारी की जा सके।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने के लिए राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। राज्य सरकार इस प्रस्ताव को जल्द तैयार कराएगी।
प्रदेश में एनडीए की सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष और प्रदेश में पंचायती राज विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस संबंध में शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा कि वह अधिकारियों को निर्देशित करें कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्ताव तैयार कर इसे जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाए जिससे समय रहते इसकी तैयारी की जा सके।
ओम प्रकाश राजभर ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रस्ताव से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि वह पिछले चुनाव में ही यह चाहते थे। अधिकारियों से इसके लिए प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कहेंगे। इस मुलाकात के दौरान ओम प्रकाश राजभर के पुत्र सुभासपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर भी साथ थे।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग ओम प्रकाश राजभर पहले से करते आ रहे हैं। राजभर का मानना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव जनता सीधे करेगी तो इस चुनाव से भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा। इस मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।