Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट: लखनऊ में लगे आपत्तिजनक नारे, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल; जान‍िए क्‍या है सच

    By Anurag GuptaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 05:06 PM (IST)

    एक वीडियो में तथाकथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की खबर से पुलिस सतर्क हो गई। वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। यहां पुलिस को जांच में पता चला कि तांगे पर किसी देश का नहीं बल्कि एक धर्म विशेष का चिह्न बना हुआ था।

    Hero Image
    पुलिस के समझाने के बाद तांगे पर भारत का झंडा लगाता तांगा चालक। फोटो - दैनिक जागरण

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। बीते दिनों लखनऊ में पकड़े गए आतंकी गिरोह के माड्यूल और प्रमुख मंदिरों, आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद शहर में हाई अलर्ट है।

    ऐसे में बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में तथाकथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की खबर से पुलिस सतर्क हो गई। वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है।

    वायरल वीडियो को देखकर अधिकारियों के आदेश पर इंस्पेक्टर पीजीआइ आनंद शुक्ला ने तांगा चालक को थाने बुलवाया। यहां पुलिस को जांच में पता चला कि तांगे पर किसी देश का नहीं बल्कि एक धर्म विशेष का चिह्न बना हुआ था। इसके बाद तांगा चालक ने इसे हटवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disclaimer: इस खबर में कुछ तथ्यात्मक गलतियां थीं। मामला संज्ञान में आने के साथ ही इस खबर को सही तथ्यों के साथ अपडेट कर दिया गया है। विश्‍वसनीयता हमारी पूंजी है। पाठकों को हुई इस असुविधा के लिए खेद है।