UP News: वॉट्सएप ग्रुप उम्मीद-ए-शहर के जरिए घोला जा रहा था जहर, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो उम्मीद-ए-शहर नामक वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से जहर घोल रहा था। वाराणसी के तुफैल को गिरफ्ता ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पाकिस्तान के लिए जासूसी कराने वाला गिरोह वॉट्सएप ग्रुप उम्मीद-ए-शहर के जरिए जहर घोल रहा था। वाराणसी निवासी तुफैल पाकिस्तान के नंबर पर बनाए गए इस वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ा था और अन्य युवकों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाता था।
सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2022 में पंजाब में पाकिस्तान निवासी आइएसआइ एजेंट नौशाद मेमन से मुलाकात के बाद तुफैल को इस वॉट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था। एटीएस इसे लेकर और गहनता से छानबीन कर रहा है। तुफैल से नौशाद व वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एटीएस पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़े गए हारुन के अलावा दिल्ली निवासी हारुन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है। तुफैल के बीते दिनों के मूवमेंट व इंटरनेट मीडिया की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है। तुफैल के संपर्क में रहे कुछ युवकों केे बारे में भी छानबीन की जा रही है।
तुफैल ने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी मस्जिद, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला व अन्य स्थानों की तस्वीरें पाकिस्तान के नंबरों पर साझा की थीं। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह इन स्थानों पर कब-कब गया था और उसने तस्वीरें किन नंबरों पर साझा की थीं।
तुफैल लगभग 600 पाकिस्तानी नंबरों से जुड़ा था। दूसरी ओर कबाड़ कारोबारी हारुन को दिल्ली ले जाकर छानबीन किए जाने की भी तैयारी है। हारुन ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि वह पाकिस्तान उच्च आयोग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के संपर्क में था।
एटीएस हारुन के अन्य साथियों की भी तलाश कर रहा है। हारुन द्वारा मुजम्मल को उपलब्ध कराए गए बैंक खातों की भी छानबीन की जा रही है। एटीएस ने 21 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में वाराणसी के तुफैल व दिल्ली निवासी मु.हारुन को गिरफ्तार किया था।
दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एटीएस मुरादाबाद से पकड़े गए आइएसआइ एजेंट शहजाद से भी पूछताछ कर रहा है। मामले में जल्द कुछ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।