Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के किसानों के लिए एक और खुशखबरी, खरीफ सीजन के लिए सरकार ने कर ली है ये तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:02 PM (IST)

    लखनऊ में सहकारिता विभाग ने खरीफ सीजन में किसानों को ऋण देने की तैयारी कर ली है। पैक्स के माध्यम से ऋण वितरण के लिए 400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे किसानों को फसल के लिए ऋण मिलने में आसानी होगी। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में फसली ऋण के लिए 5250900000 रुपये का प्रावधान किया है।

    Hero Image
    खरीफ सीजन में 400 करोड़ रुपये का ऋण बांटेंगी पैक्स

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। खरीफ सीजन में ऋण उपलब्ध कराने के लिए सहकारिता विभाग ने तैयारी कर ली है। प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) को कर्ज वितरण के लिए 400 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। इससे फसल के लिए ऋण मिलने की राह देख रहे किसानों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिए सात हजार से ज्यादा पैक्स का संचालन किया जा रहा है। इन समितियों द्वारा सदस्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जाती है। उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायन के रूप में अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

    इसमें किसानों को 75 तक नकद भुगतान और 25 प्रतिशत वस्तु के रूप में उपलब्ध कराने की सुविधा है। समितियों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में फसली ऋण के लिए 5,25,0900000 रुपये का प्रविधान किया है।

    अब खरीफ सीजन को देखते हुए इसकी पहली किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है। जिसके बाद ऋण वितरण की गति तेज होने की उम्मीद है और और इसका सीधा फायदा खरीफ सीजन के किसानों को होगा।