Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को हादसों का इंतजार? लगातार वॉर्निंग के बावजूद सड़क किनारे हो रही बड़ी गलती

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 04:12 PM (IST)

    लखनऊ के डालीबाग के तिलक मार्ग पर ओवरलोड ट्रक हादसों का कारण बन रहे हैं। राज्य कर विभाग द्वारा जब्त किए गए ये ट्रक सड़क किनारे खड़े हैं, जिससे राहगीरों ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। एक ओर कोहरे से लगातार हादसे हो रहे हैं। दूसरी ओर डालीबाग के तिलक मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ओवरलोड दर्जनों ट्रक किसी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। राज्य कर विभाग की ओर से पकड़े गए इन ट्रकों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन पुलिस विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बुधवार को भी दैनिक जागरण टीम को लगभग दर्जन भर ट्रक सड़क किनारे खड़े मिले।

    राज्य कर विभाग की टीम विभिन्न इलाकों से ओवरलोड, अधूरे दस्तावेज और नियम विरुद्ध चलने वाले व्यावसायिक वाहन ट्रक/ट्रेलर आदि को सीज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करती है। इनमें से अधिकांश वाहनों को जब्त कर लिया जाता है। इन्हीं वाहनों को लाकर टीम डालीबाग स्थित तिलक मार्ग पर खड़ा कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर वाहन खड़े होने के चलते यहां पर अक्सर आम राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोड़ पर ट्रक खड़े होने से वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। अंधेरा होने पर समस्या और बढ़ जाती है। कोई साइन बोर्ड न होने की वजह से लगभग एक किलोमीटर के दायरे में लगातार हादसे का खतरा बना हुआ है।

    इसे मुद्दे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर से लेकर विभाग के अन्य जिम्मेदार भी सजगता नहीं दिखा रहे हैं। इस मामले पर जब पुलिस उपायुक्त यातायात कमलेश दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रक जीएसटी (राज्य कर) विभाग की ओर से पकड़े जाते हैं। किसी और जगह व्यवस्था न होने पाने से शायद ट्रकों को इस जगह खड़ा किया जा रहा है। इस विषय पर विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

    इनकी जिम्मेदारी लेकिन कार्रवाई नहीं

    सड़क पर व्यवस्था और यातायात सुचारू रखने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में यातायात निरीक्षक की ड्यूटी लगती है। हजरतगंज इलाके में यातायात निरीक्षक उदय प्रताप सिंह की ड्यूटी है। सड़क पर ट्रक खड़े हो रहे हैं ऐसे में यातायात निरीक्षक की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। शायद जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।