Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण जोश के करियर काउंसलिंग में दिखा उत्साह, तीन सौ छात्र हुए शामिल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 06:44 PM (IST)

    सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए केडी कैम्पस के सहयोग से जागरण जोश डॉट कॉम ने फ्री करियर काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया।

    लखनऊ। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए पिछले रविवार यानि 11 सितंबर को केडी कैम्पस की मदद से जागरण जोश डॉट कॉम ने फ्री करियर काउंसलिंग का आयोजन किया। इस करियर काउंसलिंग का मुख्य मकसद भारत के नंबर एक एजुकेशनल वेबसाइट के जरिए उन छात्रों का सही तरीके से मार्गदर्शन करना था जो गवर्नमेंट या फिर सेमी-गवर्नमेंट नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    अलीगंज में के.डी. कैम्पस के लखनऊ ब्रांच में करीब तीन सौ भी ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इस सेमीनार की शोभा बढ़ा रहीं थी के.डी. कैम्पस की निदेशक और जानी-मानी लेखक और शिक्षाविद् मिसेज नीतु सिंह।

    बैंकिंग और एसएससी कोचिंग में खास नाम बन चुकी नीतु सिंह ने बताया कि किस तरीके से सरकारी नौकरियों के लिए उसकी परीक्षा की तैयारी करें। साथ ही, अपना पूरा ध्यान लक्ष्य को पाने के लिए ऊर्जा के सकारात्मक इस्तेमाल पर करें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने करियर काउंसलिंग के दौरान उच्च प्रतिस्पर्धी सरकारी नौकरियों की परीक्षा पास करने के लिए सही गाइडेंस, कोचिंग और ट्रेनिंग पर भी जोर दिया।

    जब नीतू सिंह से यह पूछा गया कि आखिरकर सरकारी नौकरियों की तैयारी का सही समय क्या है तो उन्होंने जवाब दिया कि ज्यादातर सरकारी नौकरियों में कम से कम स्नातक स्तर की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य होती है। इसलिए, जो छात्र बैंकिंग या फिर अन्य सरकारी नौकरियों के लिए गंभीर हैं उन्हें स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही उसकी तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए।


    गौरतलब है कि जागरण जोश डॉट कॉम लगातार छात्रों के सही मार्गदर्शन के लिए करियर काउंसलिंग सेमानरों का आयोजन कराता रहता है। ताकि, जो नौकरी पाने की चाह रखनेवाले छात्रों को सही तरीके से गाइड किया जा सके और वो ऐसी रणनीति बनाएं ताकि सरकारी नौकरियों के लिए ली जा रही परीक्षा वह पास कर सकें।



    सरकारी नौकरियों के लिए Jagranjosh.com में अलग से सेक्शन है जिसमें लेटेस्ट सरकारी नौकरियों से जुड़े नोटिफिकेशन, तैयारियों के टिप्स, ई-बुक्स और अन्य तरीके से उन्हें मदद दी जाती है। जागरण जोश डॉट कॉम पर सरकारी नौकरियों के सेक्शन देखने के लिए देखें- http://www.jagranjosh.com/government-jobs

    comedy show banner
    comedy show banner