Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mafia In UP: यूपी के 64 माफिया में मुख्तार अंसारी समेत 39 जेल में, पांच फरार व 20 जमानत पर बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 09:19 AM (IST)

    यूपी में योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार जीरो टालरेंस नीत‍ि के तहत प्रदेश के माफ‍िया और अपराधियों पर लगातार एक्‍शन ले रही है। ऐसे में प्रदेश के टॉप 64 माफ‍िया की सूची में पांच ऐसे हैं जो फरार चल रहे हैं। वहीं ब्रजेश स‍िंह सह‍ित करीब 20 माफ‍िया जामनत पर बाहर हैं।

    Hero Image
    Mafia In UP: माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी व ब्रजेश स‍िंंह

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। शासन माफिया व अपराधियों पर जीरो टालरेंस के तहत कार्रवाई कर रहा है तो उनके व पुलिस के बीच कानूनी दांवपेंच का खेल भी जारी रहता है। प्रदेश के सूचीबद्ध माफिया की बात करें तो इनमें पांच माफिया फरार हैं, जिनकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही है। जबकि बृजेश सिंह समेत बीस माफिया जमानत पर बाहर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही उनके मुकदमों में और प्रभावी पैरवी की रणनीति के तहत कदम बढ़ा रही है। मुख्तार अंसारी समेत 40 माफिया वर्तमान में जेल में हैं। इनमें अजय सिपाही ने बीते दिनों ही समर्पण किया था। जबकि चिन्हित 66 माफिया की सूची में शामिल रहे अतीक अहमद की पुलिस अभिरक्षा में हत्या हो चुकी है और पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले आदित्य राणा उर्फ रवि मुठभेड़ में मारा गया था।

    माफिया सूची में शामिल पिश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो, सहारनपुर निवासी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला, गौतमबुद्धनगर का मनोज उर्फ आसे, मेरठ का विनय त्यागी उर्फ टिंकू, लखनऊ का जुगनूवालिया उर्फ हरिविंदर तथा प्रयागराज का जोवद उर्फ पप्पू भी फरार चल रहा है। इन सभी की पुलिस तलाश कर रही है।

    इसके अलावा माफिया बृजेश कुमार सिंह, सुशील उर्फ मूंछ, विनोद शर्मा, एजाज, डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह, संजीव द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, सउद अख्तर, लल्लू यादव, बच्चू यादव, राजेश यादव, गणेश यादव, कम्मू उर्फ कमरुल हसन व जाबिर हुसैन जमानत पर बाहर हैं।

    जेल में है यह माफिया

    मुख्तार अंसारी, उधम सिंह, यागेश भदौड़ा, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बरखा, विक्रांत उर्फ विक्की, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा, अनुपम दुबे, खान मुबारक समेत 39 माफिया जेल में हैं।