Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Old Pension Scheme: इन लोगों को मिल रहा है पुरानी पेंशन योजना का ऑप्शन चुनन का एक और मौका, 30 सितंबर की डेट फाइनल

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:35 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से जुड़े राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) चुनने का एक और मौका दिया है। 28 मार्च 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्त कर्मचारी अब 30 सितंबर तक ओपीएस का विकल्प चुन सकते हैं। कैबिनेट ने समय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जिससे वंचित कर्मचारियों को लाभ होगा।

    Hero Image
    अब 30 सितंबर तक पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुन सकेंगे पात्र कार्मिक

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से आच्छादित राज्य सरकार के ऐसे कार्मिक जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2005 से पूर्व निकाले गए विज्ञापनों के आधारपर हुई है उन्हें पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का विकल्प चुनने का और एक मौका दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्र कार्मिक अब 30 सितंबर तक पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुन सकेंगे। नियुक्ति प्राधिकारी के स्तर से आदेश जारी करने की तिथि 30 नवंबर तथा एनपीएस खाता बंद करने की तिथि 28 फरवरी 2026 कर दी गई है।

    विकल्प चुनने और आदेश जारी करने के लिए अंतिम बार समय सीमा का विस्तार किया गया है। विस्तारित समय सीमा के अंदर कार्मिकों द्वारा यदि ओपीएस का विकल्प नहीं चुना जाता है तो वह एनपीएस से ही आच्छादित रहेंगे।

    मंगलवार को आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। गौरतलब है कि 28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापनों के आधार पर नियुक्त राज्य सरकार के कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने के लिए 28 जून 2024 को आदेश जारी किया गया था।

    जिसमें 31 अक्टूबर 2024 तक पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने की व्यवस्था दी गई थी। संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा कार्मिक को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने से संबंधी आदेश जारी करने के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया गया था। इसके बाद भी तमाम कार्मिक पुरानी पेंशन योजना का विकल्प देने से वंचित रह गए हैं।

    कुछ कार्मिकों द्वारा पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दे दिए जाने के बाद नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि तक कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने का आदेश जारी नहीं किया जा सका था, ऐसे कार्मिकों को सरकार ने पुरानी पेंशन योजना चुनने के लिए एक मौका और दिया है।

    कैबिनेट से स्वीकृत प्रस्ताव के मुताबिक ओपीएस से वंचित ऐसे कार्मिकों द्वारा विकल्प प्रस्तुत करने की तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 तक कर दिया गया है। नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा आदेश जारी करने की तिथि को बढ़ाते हुए 30 नवंबर 2025 तक कर दिया गया है। एनपीएस खाता बंद करने की तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2026 कर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner