उपराष्ट्रपति चुनाव इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी पहुंचे लखनऊ, अखिलेश यादव ने जताया समर्थन
उपराष्ट्रपति पद के इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव की राजनीतिक परिस्थितियों में न्याय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर उनके साथ पत्रकार वार्ता में कहा कि आज जिन राजनीतिक परिस्थितियों में उपराष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है और हम लोग जिस न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसके लिए एक न्यायमूर्ति से अच्छा विकल्प और क्या हो सकता है?
अखिलेश ने कहा कि भाजपा उपराष्ट्रपति जैसे पद को एक विशेष विचारधारा से बांधना चाहती है। यह देश हित में नहीं है। इसलिए हम अपने अधिकारों का सदुपयोग करते हुए अपना उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं। बात हार या जीत की नहीं है, सिद्धांत की भी है।
हमें पूरा भरोसा है कि जो न्याय के पक्षधर हैं वह अपनी अंतरात्मा की आवाज पर हमारे प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालेंगे। जिस समय अंतरात्मा के माध्यम से वोट पड़ेगा तो हमारे प्रत्याशी न्यायमूर्ति वीर सुदर्शन रेड्डी ऐतिहासिक वोटों से जीत हासिल करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।