Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Safety: दौड़ती भागती सड़कों पर कीजिए थोड़ा रंगों का प्रयोग और चित्र बना भेज दीजिए इस नंबर पर, 30 तक मौका

    इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्गों में किया जा रहा है। जिसमें पहले वर्ग में कक्षा एक से पांच दूसरे में 6 से 8 और तीसरे में 9 से 12 के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। चौथे वर्ग में अन्य सभी लोग अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda SrivastavaUpdated: Thu, 24 Nov 2022 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    दैनिक जागरण सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका.

    लखनऊ, दैनिक जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण द्वारा अभिनीत यातायात प्रबंधन पर्व पर अभियान के अंतर्गत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। इसका विषय है ‘इन दौड़ती भागती सड़कों पर’। आप भी सड़कों पर चलते समय अपने आसपास नजर डालेंगे तो पाएंगे की एक अलग ही दुनिया है, जिसके अनेकों रंग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई लाचार तो कोई उत्साह से परिपूर्ण स्कूल जाते बच्चे और उमंग में बाइक चलाते युवा, कहीं मूंगफली का ठेला तो कहीं जैकेट और शर्ट बेचता दुकानदार, यह सभी लोग आपको फुटपाथ पर और कभी सड़क पर भी देखने को मिल  जाएंगे। तो आपको क्या दिखता है इन दौड़ती भागती सड़कों पर? तो कीजिए थोड़े रंगों का प्रयोग और ढेर सारी कलाकारी और बनाइए अपने मन की तस्वीर कागजों में और भेज दीजिए उसका एक चित्र खींच कर हमारे वाट्सएप नंबर 8209482878 पर।

    इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्गों में किया जा रहा है। जिसमें पहले वर्ग में कक्षा एक से पांच, दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से 8 और तीसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही चौथे वर्ग में अन्य सभी लोग अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

    यह प्रविष्टि हमें 30 नवंबर तक प्राप्त हो जानी चाहिए और प्रविष्टि पर अपना नाम, पता और फोन नंबर साफ साफ लिखा होना अनिवार्य है। एक से अधिक प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। क्रेस्टे इस प्रतियोगिता का सहयोगी हैं और इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।