Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘सिंदूर मिटाने वालों को खानदान खोना पड़ा…’, सीएम योगी ने Operation Sindoor को बताया बहन-बेटियों का बदला

    Updated: Thu, 08 May 2025 09:15 AM (IST)

    सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर को बहन-बेटियों की रक्षा का बदला बताया। पहलगाम हमले के आतंकियों को खानदान खोना पड़ा। मुख्यमंत्री ने सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। मॉक ड्रिल से प्रदेश में जागरूकता परखी गई। देश की आन-बान-शान के साथ खिलवाड़ करने वालों को सेना मुंहतोड़ जवाब देगी।

    Hero Image
    लखनऊ: बुधवार को पुलिस लाइन में मॉकड्रिल के बाद लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सूचना विभाग

    जागरण टीम, लखनऊ। आपात स्थिति में चेतावनी प्रणाली और बचाव व राहत कार्य के अभ्यास के पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट किया गया। 

    लखनऊ पुलिस लाइन में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकियों का सफाया करने वाली सेना को बधाई देते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने का काम किया, उनको अपना खानदान खोना पड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में किसी ने इस तरह का दुस्साहस दिखाया तो देश की सेनाएं इससे भी तगड़ा जवाब देंगी। देश की तरफ आंख उठाने वालों से निपटना भारत की सेनाओं को आता है। 

    सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन

    मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश की सेना की बहन-बेटियों के प्रति संवेदना का प्रतीक है। सेना के पराक्रम को जनता का भी पूरा समर्थन है। उन्होंने पहलगाम हमले पर सेना की कार्रवाई को निर्णायक बताया। 

    कहा, देश की आन, बान और शान के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। देश सर्वप्रथम है। सेना की कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि गांव, शहर और मोहल्लों में जब भी सुरक्षा से जुड़ा मामला सामने आएगा, तब सबसे पहले देश की चिंता की जाएगी। केवल एनसीसी, होमगार्ड या स्काउट नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ जुड़ना होगा। 

    मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और देश की सुरक्षा में सहभागी बनें। मुख्यमंत्री ने तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल को उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बधाई दी।