Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्लैक आउट में UP Metro, लखनऊ के एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर भी मॉक ड्रिल; परखी जा रही सुरक्षा

    Operation Sindoor लखनऊ  मेट्रो के आईटी कॉलेज स्टेशन पर पूरी तरह लाइट बंद कर ट्रेन रोक दी गईं। यहां ब्लैक आउट लगभग 15 मिनट के लिए शाम 7.25 बजे से 7.40 बजे तक किया गया। आगरा में 8 बजे मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 15 स्टेशनों पर ब्लैक आउट हुआ।

    By Dharmendra Pandey Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Wed, 07 May 2025 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    Operation Sindoor : लखनऊ  मेट्रो के आईटी कॉलेज स्टेशन पर पूरी तरह लाइट बंद

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पोषित आतंकियों को मंगलवार देर रात उनके घर में ही मार गिराने के बाद अब केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्यों ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बुधवार को आपरेशन अभ्यास किया। हवाई हमलों, आग लगने और अन्य आपात स्थितियों से बचाव की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल के साथ ब्लैक आउट भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बाद बुधवार को लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में माक ड्रिल की गई। पुलिस, नागरिक सुरक्षा संगठन व जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने लोगों को आपात स्थिति में बचाव के तरीके बताए। सायरन बजाने के बाद ब्लैक आउट कर लोगों को संभावित हमले की दशा में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। हवाई अड्डों, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य प्रमुख स्थानों पर भी माक ड्रिल की गई।

    विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी माक ड्रिल में शामिल रहे। नेपाल सीमा से सटे जिलों में खासकर सघन चेकिंग कराई जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सभी जिलों में माक ड्रिल कराए जाने के साथ ही अपनी निगरानी में चेकिंग कराए जाने का निर्देश दिया था।

    लखनऊ में सबसे पहले मॉक ड्रिल ‘ब्लैक आउट’  यूपी मेट्रो ने आयोजित की। इसके तहत लाइट बंद कर मेट्रो ट्रेनें लगभग 15 मिनट के लिए रोकी गईं। सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल  कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी)  ने भी  मॉक ड्रिल करने के लिए ‘ब्लैक आउट’ में हिस्सा लिया। इसके तहत लखनऊ मेट्रो के आईटी कॉलेज स्टेशन पर पूरी तरह लाइट बंद कर ट्रेन रोक दी गईं। यहां ब्लैक आउट लगभग 15 मिनट के लिए शाम 7.25 बजे से 7.40 बजे तक किया गया। आगरा में 8 बजे मेट्रो के सभी स्टेशनों पर 15 स्टेशनों पर ब्लैक आउट हुआ। इन दोनों जगहों ट्रेनों का ऑपरेशन रोक दिया गया। कानपुर में 9.30 बजे रोका गया। सरकार के दिशानिर्देश पर यह ब्लैक आउट हुआ जिस दौरान किसी भी आपातस्थिति में ट्रेनों का संचालन, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों को रेगुलेट करने जैसी कई तैयारियों को परखा गया।

    लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गृह मंत्रालय के अनिवार्य राष्ट्रीय स्तर के सिविल मॉक ड्रिल के हिस्से के रूप में आपातकालीन हवाईअड्डा निकासी मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास हवाईअड्डे की आपातकालीन संचालन योजना के अनुसार किया गया था। सीआइएसएफ ने अभ्यास का समन्वय किया। जिसमें हवाई अड्डे के हितधारकों को शामिल किया गया और इसके दौरान हवाई अड्डे ने संचालन पर कोई असर नहीं पड़ने दिया।

    लखनऊ में रेलवे स्टेशन लखनऊ जंक्शन पर हाई अलर्ट सुरक्षा बंदोबस्त के तहत यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था लागू की गई है। रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों व राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली रेल गाड़ियों में पर्याप्त एस्कॉर्ट के रूप में तैनात किया है। इनको दंगा नियंत्रण उपकरणों और हथियारों के साथ ड्यूटी में तैनात किया गया है।

    इसके साथ ही क्यूआरटी टीम का गठन कर उन्हें तत्काल तैनाती के लिए तैयार रखा गया है। स्टेशन पर रेंडम तलाशी और फ्लैग मार्च के साथ प्रवेश मार्गों पर नियंत्रण उपायों को मजबूत किया गया है। पार्किंग स्थलों के साथ पार्सल कार्यालय, क्लॉक रूम, विश्रामगृह, टिकट घर, प्लेटफॉर्म, यार्ड आदि में लगातार गश्त करते हुए डॉग स्क्वाड की मदद से जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ गहन चेकिंग की जा रही है। पार्सल घर और प्लेटफार्म पर आने जाने वाले पार्सल पैकेजों की गहन की जांच की जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से लखनऊ जंक्शन स्टेशन के महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी की जा रही है।