Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्तार अंसारी के खिलाफ 'आपरेशन पैंथर' जारी, कई बेनामी संपत्तियों पर आयकर विभाग की नजर; जब्त करने की कवायद तेज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 09:57 AM (IST)

    Operation Panther against Mukhar Ansari बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की कई बेनामी संपत्तियों पर आयकर विभाग की नजर है। इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए आयकर विभाग ने एक विशेष टीम का गठन कर आपरेशन पैंथर चलाया है। आयकर ने मुख्तार और उसके करीबियों से पूछताछ के बाद 23 संपत्तियों की जानकारी जुटाई थी। लखनऊ और गाजीपुर की संपत्ति की जांच पूरी हो गई है।

    Hero Image
    मुख्तार अंसारी के खिलाफ 'आपरेशन पैंथर' जारी, कई बेनामी संपत्तियों पर आयकर विभाग की नजर; जब्त करने की कवायद तेज

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की कई बेनामी संपत्तियों पर आयकर विभाग की नजर है। इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए आयकर विभाग ने एक विशेष टीम का गठन कर आपरेशन पैंथर चलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर ने मुख्तार और उसके करीबियों से पूछताछ के बाद 23 संपत्तियों की जानकारी जुटाई थी। इनमें लखनऊ और गाजीपुर सहित अन्य स्थानों पर स्थित संपत्तियों की जांच लगभग पूरी कर ली गई है। इन्हें एक-एक करके जब्त किया जा रहा है। इसी सिलसिले में दो और संपत्तियों को जब्त किए जाने की कवायद की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें: देवर-भाभी में हुई कहासुनी, झोंका फायर; बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को मार दी गोली

    मुख्तार की काली कमाई में गणेश दत्त का नाम भी आया सामने

    आयकर विभाग मुख्तार अंसारी द्वारा काली कमाई से खरीदी गई बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहा है। अभी तक की जांच में रियल एस्टेट कारोबारी और मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा और पत्नी तथा उसके परिवार के कई सदस्यों के नाम सामने आए हैं। इन्होंने आपस में जमीनों की खरीद और बिक्री की है।

    डालीबाग के जिस प्लाट को आयकर विभाग ने जब्त किया है वह पहले मुख्तार की पत्नी अफ्शां के नाम पर था। इसे गणेश दत्त मिश्रा के नाम कर दिया गया था। उसके बाद गणेश ने इसे मुख्तार की करीबी महिला रिश्तेदार के नाम पर स्थानांतरित कर दिया था।

    इसे भी पढ़ें: छात्रवृत्ति के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही यूपी सरकार, जारी की गई समय सारिणी

    संबंधित दस्तावेजों की हो रही पड़ताल

    इसी प्रकार कई संपतियों को मुख्तार ने अपनी काली कमाई से खरीद कर उन्हें गणेश के नाम पर स्थानांतरित करवाया था, बाद में गणेश ने उन्हें किसी दूसरे के नाम पर कर दिया था। इन संपत्तियों की खरीद व बिक्री से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। आपरेशन पैंथर के तहत इन संपत्तियों की जांच में जुटे सूत्रों के अनुसार दो और संपत्तियों को जब्त किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।