लखनऊ के मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी शुरू, अब 24 घंटे मिलेगा इलाज
लखनऊ के मातृ एवं शिशु अस्पताल में सामान्य ओपीडी के अलावा इमरजेंसी सेवा भी शुरू कर दी गई है। शहीद पथ स्थिति इस अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे इलाज मिलेगा। प्रसूति और शिशु रोग विभाग को 90-90 बेड दिए गए हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के अस्पताल ब्लाक में चल रहे गर्भवती, प्रसूता और बच्चों का इलाज अब शहीद पथ स्थित डा. रामप्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल विंग में हो सकेगा। 10 मार्च से यहां पर प्रसूति विभाग, बाल रोग विभाग और बाल शल्य चिकित्सा विभाग का संचालन शुरू हो चुका है। लोहिया संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजन भटनागर के अनुसार, 10 मार्च से प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग पीडियाट्रिक विभाग और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग पूरी तरह से मातृ एवं शिशु अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुके हैं। इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक की सभी सुविधाएं यहां संचालित हो रही हैं। अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से गत दो वर्षों से मातृ शिशु एवं रेफरल विंग में संचालित महिला, पीडियाट्रिक और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग को संस्थान के अस्पताल ब्लाक में शिफ्ट किया गया था।
अब संक्रमण का प्रकोप कम हो गया है। इसलिए इन तीनों विभागों को फिर वहीं संचालित किये जाएंगे। रेफरल अस्पताल के 200 बेडों पर अब तक कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा था। प्रसूति विभाग और शिशु रोग विभाग को 90-90 बेड मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को 15 और शिशु विभाग को 20 आईसीयू बेड भी मुहैया कराए जाएंगे। डा. राजन ने बताया कि विंग में नई व्यवस्था के तहत सभी डाक्टरों के ड्यूटी रोस्टर और ओपीडी का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। कोरोना काल के दौरान आक्सीजन प्लांट लगने के बाद सभी बेड आक्सीजन की सुविधायुक्त हैं। ऐसे में मरीजों को सहूलियत होगी। हालांकि अभी भी कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड आरक्षित रखे जायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।