Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपी राजभर का बयान- 'पीला गमछा लगाकर थाने में जाओ, बोल देना मंत्री जी ने भेजा है- SP-DM की हिम्मत नहीं है कि'...

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 03:20 PM (IST)

    सभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सफेद गमछा मत पहनो बल्कि 20-25 रूपये का एक पीला गमछा गले में डालो। इसको लगाकर थाने में जाओ और वहां दारोगा से कहो कि मंत्री जी ने भेजा है। ओपी राजभर ने कहा कि किसी भी थाने में जाओ सफेद गमछा मत लगाओ। जब आप थाने में जाओगे तो तेरी शक्ल में दारोगा जी को ओपी राजभर नजर आएंगे।

    Hero Image
    ओपी राजभर का बयान- 'पीला गमछा लगाकर थाने में जाओ, बोल देना मंत्री जी ने भेजा है

    लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। UP Politics : अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ओपी राजभर एक बार फिर अपने बड़बोलेपन से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर काफी आलोचना हो रही है। अब ओपी राजभर ने पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20-25 रुपये का गमछा लो, गले में डालकर थाने जाओ- राजभर

    एक सभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सफेद गमछा मत पहनो, बल्कि 20-25 रूपये का एक पीला गमछा गले में डालो। इसको लगाकर थाने में जाओ और वहां दारोगा से कहो कि मंत्री जी ने भेजा है। ओपी राजभर ने कहा कि किसी भी थाने में जाओ, सफेद गमछा मत लगाओ। जब आप थाने में जाओगे तो तेरी शक्ल में दारोगा जी को ओपी राजभर नजर आएंगे। दारोगा जी को पावर नहीं है कि मंत्री जी को फोन लगाए, इतना ही नहीं एसपी और डीएम को भी पावर नहीं है कि हमें फोन लगाकर पूछे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।